MS Dhoni IPL Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का छठा मुकाबला आज (3 अप्रैल) खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स बीच चेपॉक में होगा. लखनऊ के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला एमएस धोनी के लिए अहम है. वह इस मैच में व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. लखनऊ के खिलाफ मैच में धोनी अगर 8 रन बनाते हैं तो वह आईपीएल के चुनिंदा बल्लेबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे. इसके लिए उन्हें 8 रन की दरकार है. गुजरात के खिलाफ ओपनर मैच में धोनी अच्छे टच में दिखे थे. तब आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए धोनी ने 7 गेंद पर 14 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का भी लगाया.


धोनी 8 रन दूर


एमएस धोनी ने आईपीएल के 235 मैचों की 207 पारियों में 4992 रन बनाए हैं. उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में 5 हजार रन पूरे करने के लिए 8 रन बनाने की जरूरत है. अगर धोनी लखनऊ के खिलाफ मैच में 8 रन बनात हैं तो वह आईपीएल इतिहास में 5 हजार रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज होंगे. इसके अलावा सीएसके की तरफ से आईपीएल में 5 हजार यह उससे ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी होंगे. आईपीएल में एमएस धोनी से पहले विराट कोहली 6706, शिखर धवन 6284, डेविड वॉर्नर 5937, रोहित शर्मा 5880, सुरेश रैना 5228 और एबी डिवीलियर्स 5162 रन बना चुके हैं. 


दूसरे सबसे सफल कप्तान


महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार चैंपियन बनाया है. साल 2016 और 2017 के सीजन को अगर छोड़ दिया जाए तो वह 2008 से लगातार सीएसके के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल 2022 के हाफ सीजन को अगर छोड़ दिया जाए तो धोनी ही टीम के कप्तान रहे हैं. बीते सीजन सीएसके ने रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था. लेकिन हाफ सीजन में कप्तानी करने के बाद जडेजा ने इस्तीफा दे दिया था. आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था. लेकिन इस बार धोनी बीते सीजन की परफॉर्मेंस को भुलाकर टीम के लिए एक और ट्रॉफी जीतना चाहेंगे. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023 Match 6: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर आज, आंकड़ों में जानिए कौन किस पर भारी