IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज (27 अप्रैल, गुरुवार) चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अपने-अपने 8वें मैच के लिए आमने सामने होंगी. दोनों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. चेन्नई अब तक इस सीज़न पांच और राजस्थान 4 मैच जीत चुकी है. वहीं आज खेले जाने वाले मैच में बारे में हम आपको हेड टू हेड, संभावित प्लेइंग इलेवन से लेकर सारी डिटेल्स देंगे.
राजस्थान बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिमसें चेन्नई ने 15 और राजस्थान ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं इस सीज़न दोनों के बीच खेले गए मैच में राजस्थान की टीम 3 रन से विजयी रही थी.
पिच रिपोर्ट
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मैच राजस्थान के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर तेज़ गेंदबाज़ों को अच्छी स्विंग मिल सकती है. खेल आगे बढ़ने के साथ यहां रन बनना मुश्किल होता जाता है. वहीं ओस भी यहां अहम किरदार अदा कर सकती है. यहां 160 रनों से ज़्यादा स्कोर टीम के लिए चेज करना आसान नहीं होता है. लखनऊ ने यहा राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए 154 रनों का टोटल डिफेंड किया था. इस मैदान पर अब तक कुल 32 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं.
मैच प्रीडिक्शन
वहीं इस मैच को लेकर ये अनुमाना लगा पाना कि कौन बाज़ी मारेगा, काफी मुश्किल है. अब तक सीज़न में दोनों ही टीमें अच्छे लय में दिखी हैं. हालांकि, चेन्नई अब तक 5 मैच जीत चुकी हैं. वहीं राजस्थान ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है, लेकिन दोनों के बीच खेले गए पिछले मैच में राजस्थान ने जीत अपने नाम की थी. इसके अलावा आईपीएल में ऑवरऑल हेड टू हेड में चेन्नई आगे है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाज़ी मारती है.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
वहीं बात की जाए कि आप मैच को कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे? टीवी पर इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर की जाएगी.
ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह.
राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा, एडम जम्पा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.
ये भी पढ़ें...