IPL 2023: धोनी ने एक बार फिर से रोक दी दर्शकों की धड़कने, कुछ ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
CSK vs RR: राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह सिर्फ 17 रन ही बनाने में कामयाब हो सके.
![IPL 2023: धोनी ने एक बार फिर से रोक दी दर्शकों की धड़कने, कुछ ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच IPL 2023 CSK vs RR Match 17 MS Dhoni Hit 2 Sixes In Last Over Watch Video IPL 2023: धोनी ने एक बार फिर से रोक दी दर्शकों की धड़कने, कुछ ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/701d8ad2cb438ce8cb94e1a3d4685fa91681323667302582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CSK vs RR, Match 17, Last Over: आईपीएल के 16वें सीजन में पिछले कुछ मुकाबलों में आखिरी ओवर का रोमांच अलग ही स्तर पर लगातार देखने को मिल रहा है. चेन्नई और राजस्थान के बीच में खेले गए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इस मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई की टीम को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी, जिसमें से धोनी ने 2 गेंदों पर लगातार 2 छक्के लगाने के साथ मैच को बेहद रोमांचक बना दिया था. हालांकि बाद में राजस्थान की टीम ने इस मैच को 3 रनों से अपने नाम जरूर कर लिया लेकिन धोनी ने एक बार फिर से सभी दर्शकों की धड़कनों को जरूर थाम लिया था.
इस मैच में 176 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक समय 113 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद धोनी ने जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का प्रयास किया. दोनों ने मिलकर स्कोर को 19 ओवरों के अंत में 155 रनों तक पहुंचा दिया था.
But one thing is for sure When Dhoni is batting in the last over and his team requires 20 runs. It’s the bowler who is under pressure not Dhoni… #legend
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 12, 2023
इसके बाद आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी और स्ट्राइक पर महेंद्र सिंह धोनी थे. राजस्थान ने इस अहम ओवर की जिम्मेदारी संदीप शर्मा को सौंपी जिनके ऊपर पहली ही गेंद से दबाव साफतौर पर दिखाई दे रहा था.
In the arc & out of the park! 💪 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
That was one mighty hit from MSD 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/IgV0Ztjhz8#TATAIPL | #CSKvRR | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/UU9cetHVHv
कुछ ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर की शुरुआत लगातार 2 वाइड गेंदों के साथ की जिससे अब चेन्नई की टीम को 6 गेंदों में जीत हासिल करने के लिए 19 रन बनाने थे. इसके बाद संदीप ने एक गेंद डॉट करा दी. धोनी ने ओवर की दूसरी गेंद को डीप फाइन लेग की तरफ मारते हुए 6 रन बटोर लिए. इसके बाद अगली गेंद को धोनी ने डीप मिडविकेट की तरफ मारने के साथ छक्का लगा दिया.
धोनी के लगातार 2 छक्के और मैच बन गया था रोमांचक.#Dhoni #CSKvsRR #MSDhoni𓃵 https://t.co/HLg58ltVAA
— ABHISHEK PANDEY (@anupandey29) April 12, 2023
इससे चेन्नई की टीम को आखिरी 3 गेंदों में सिर्फ 7 रन जीत के लिए बचे थे. संदीप शर्मा ने यहां से वापसी करते हुए अंतिम 3 गेंदों पर एक भी बाउंड्री नहीं दी और चेन्नई की टीम इस मुकाबले को 3 रनों से हार गई.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)