CSK vs RR, Match 17, Last Over: आईपीएल के 16वें सीजन में पिछले कुछ मुकाबलों में आखिरी ओवर का रोमांच अलग ही स्तर पर लगातार देखने को मिल रहा है. चेन्नई और राजस्थान के बीच में खेले गए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इस मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई की टीम को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी, जिसमें से धोनी ने 2 गेंदों पर लगातार 2 छक्के लगाने के साथ मैच को बेहद रोमांचक बना दिया था. हालांकि बाद में राजस्थान की टीम ने इस मैच को 3 रनों से अपने नाम जरूर कर लिया लेकिन धोनी ने एक बार फिर से सभी दर्शकों की धड़कनों को जरूर थाम लिया था.


इस मैच में 176 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक समय 113 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद धोनी ने जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का प्रयास किया. दोनों ने मिलकर स्कोर को 19 ओवरों के अंत में 155 रनों तक पहुंचा दिया था.






इसके बाद आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी और स्ट्राइक पर महेंद्र सिंह धोनी थे. राजस्थान ने इस अहम ओवर की जिम्मेदारी संदीप शर्मा को सौंपी जिनके ऊपर पहली ही गेंद से दबाव साफतौर पर दिखाई दे रहा था.






कुछ ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच


संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर की शुरुआत लगातार 2 वाइड गेंदों के साथ की जिससे अब चेन्नई की टीम को 6 गेंदों में जीत हासिल करने के लिए 19 रन बनाने थे. इसके बाद संदीप ने एक गेंद डॉट करा दी. धोनी ने ओवर की दूसरी गेंद को डीप फाइन लेग की तरफ मारते हुए 6 रन बटोर लिए. इसके बाद अगली गेंद को धोनी ने डीप मिडविकेट की तरफ मारने के साथ छक्का लगा दिया.






इससे चेन्नई की टीम को आखिरी 3 गेंदों में सिर्फ 7 रन जीत के लिए बचे थे. संदीप शर्मा ने यहां से वापसी करते हुए अंतिम 3 गेंदों पर एक भी बाउंड्री नहीं दी और चेन्नई की टीम इस मुकाबले को 3 रनों से हार गई.


 


यह भी पढ़ें...


ICC Player of the Month: आईसीसी ने बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन को चुना मार्च का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जानें उन्हें क्यों मिला ये अवॉर्ड