Watch: बीच मैदान पर अश्विन ने रहाणे को किया परेशान, बल्लेबाज़ ने इस अंदाज़ में लिया बदला, वीडियो वायरल
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में आर अश्विन और अजिंक्य रहाणे के बीच बड़ी ही अनोखी और मज़ाकिया लड़ाई देखने को मिली.
R Ashwin and Ajinkya Rahane: आईपीएल 2023 में बीते बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में राजस्थान ने जीत अपने नाम की. मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे एक बार अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए थे. उन्होंने 19 गेंदों में 163.16 के स्ट्राइक से बल्लेबाज़ी करते हुए 31 रनों की पारी खेली थी. उनकी पारी में 2 चौके और 1 छक्का देखने को मिला था. इसी मैच में रहाणे और राजस्थान के स्पिनर आर अश्विन के बीच बड़ा ही अनोखी और मज़ाकिया लड़ाई देखने को मिली.
अश्विन ने किया परेशान, रहाणे ने ऐसे लिया बदला
मैच की दूसरी पारी यानी चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग के दौरान यह वाक़या पेश आया, जब राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर आर अश्विन ने अजिंक्य रहाणे को परेशान किया. पारी का छठा ओवर लेकर आए अश्विन ने रहाणे को पहली गेंद फेंकी, जिस पर रहाणे ने 2 रन लिए. इसके बाद अश्विन, रहाणे को स्टेप आउट करता देख दूसरी गेंद फेंकने से पहले से रुक गए और उन्होंने गेंद दोबारा डालनी चाही, लेकिन इस बार रहाणे ने अश्विन से पूरा बदला लिया. इससे पहले अश्विन गेंद फेंकने से पहले रुके थे, इस बार रहाणे ने अश्विन की गेंद नहीं खेली और वो क्रीज़ से हट गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है.
The hate you gave ❤️🔥 #AjinkyaRahane Gave it back 🙌🏻 #RRvsCSK @ajinkyarahane88 @AjinkyaRahane13 @debolinax27 @YamanoorappaTa1 @RiddhimaVarsh17
— Jeshua யெசுவா (@AJSDanni) April 12, 2023
However RR shown a brilliant bowling exhibition with everyone #hallabol #sandeepsharma pic.twitter.com/xYtyf1b8t8
मैच हारी चेन्नई
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन लगाए थे. इसमें ओपनिंग बल्लेबाज़ जॉस बटलर ने अर्धशतक (52) लगाया था. रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रनों तक ही पहुंच सकी. सीएसके की ओर से ड्वेन कॉन्वे ने भी अर्धशतकीय (50) पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें...