Sandeep Sharma Plan Against Dhoni and Jadeja: आईपीएल 2023 में बीते बुधवार (12 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान के बीच एक सांसें रोक देने वाला मुकाबला देखने को मिला. आखिरी गेंद तक जाने वाले इस मैच में राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने अपनी टीम को जीत दिलाई. संदीप शर्मा ने मुश्किल परिस्थिति और महेंद्र सिंह धोनी के आगे रन बचाए और राजस्थान को विजयी बनाया. सीएसके को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे, जो संदीप शर्मा ने धोनी के सामने बचा लिए. मैच के बाद गेंदबाज़ ने बताया कि धोनी और जडेजा के खिलाफ उनका क्या प्लान था.
मैच के बाद किया खुलासा
संदीप शर्मा ने मैच के बाद खुलासा करते हुए बताया कि कैसे आखिरी ओवर में वो यॉर्कर डालने के प्लान से आए थे. संदीप ने ये भी बताया कि क्यों उन्होंने धोनी और जडेजा के खिलाफ यॉर्कर ही डालने का फैसला किया. गेंदबाज़ ने कहा, “मैं आखिरी ओवर में यॉर्कर्स डालना चहाता था. मैं नेट्स में अच्छी यॉर्कर डाल रहा था. लेग साइड बड़ा था, लेकिन मैंने अपना मार्क मिस किया और कुछ लो-फुलटॉस डाल दीं और दोनों गेंदों पर छक्के लग गए.”
संदीप ने आगे बताया कि इसके बाद कैसे उन्होंने प्लान में तब्दीली की और वो उनके लिए कामयाब रहा. गेंदबाज़ ने बताया, “फिर मैंने अपना एंगल बदला और यह कारगर रहा. मैंने जडेजा और ओवर द विकेट गेंदबाज़ी की और मैं गेंद को उसकी पहुंच से दूर रखना चहाता था.” इस मैच में गेंदबाज़ी करते हुए संदीप शर्मा ने 3 ओवर में 30 रन खर्च कर एक विकेट चटकाया था.
2013 के बाद चेन्नई को चेपॉक में हराने वाली तीसरी टीम बनी राजस्थान
चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज कर राजस्थान ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स 2013 के बाद से चन्नई को चेपॉक (एमए चिदंबरम) स्टेडियम में हराने वाली तीसरी टीम बन गई. इससे पहले चेन्नई को इस मैदान पर सिर्फ मुंबई इंडियंस और पुणे वॉरियर्स इंडिया ने हराया था. अब राजस्थान भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहद दर्द में MS Dhoni ने खेली थी पारी, सामने आया वीडियो