IPL 2023: अंपायर पर बुरी तरह से भड़के आर अश्विन, बिना बताए बदल दी गई थी गेंद
IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में आर अश्विन अंपायर के एक फैसले से हैरान रह गए. दरअसल मैच के दौरान अंपायर ने बॉलिंग टीम के बिना कहे अपनी इच्छा से गेंद बदल दी.
R Ashwin On Ball Change: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 17वां मैच 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए. जीत के लिए 176 रन का टारगेट हासिल करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बना सकी. संजू सैमसन की टीम ने सांसें थाम देने वाले मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी आर अश्विन इस मैच में अंपायर के एक फैसले को लेकर एतराज जताता. दरअसल अंपायर ने बॉलिंग टीम के कहे बिना अचानक गेंद बदल दी.
अश्विन उठाए सवाल
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेले गए मैच में आर अश्विन अंपायर के एक फैसले से हैरान रह गए. इस मैच में अंपायर ने ओस को देखते हुए गेंद को अपने आप बदल दिया. जिससे आर अश्विन परेशान हो गए. मैच के बाद उन्होंने बात करते हुए कहा, 'मैं काफी हैरान हूं कि अंपायरों ने स्वयं के निर्णय पर ओस को देखते हुए गेंद बदल दी. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. मैं काफी हैरान हूं. इस साल के आईपीएल में मैदान पर कुछ फैसलों ने मुझे ईमानदार होने के लिए थोड़ा परेशान कर दिया है. मेरा मतलब मुझे अच्छे या बुरे तरीके से झकझोर कर रख दिया है. इन फैसलों में संतुलन होना चाहिए.'
राजस्थान रॉयल्स के ऑफ स्पिनर ने आगे कहा, 'एक बॉलिंग टीम होने के नाते मैंने गेंद बदलने के लिए नहीं कहा था. लेकिन अंपायर ने गेंद अपने अनुसार बदल दी. मैंने अंपायर से कहा कि आपने ऐसा क्यों किया, अंपायर बोले कि हम गेंद बदल सकते हैं. इसलिए मुझे उम्मीद है कि ओस की वजह से अंपायर हर बार आईपीएल मैच में ऐसा कर सकते हैं. आप चाहें जो कर सकते हैं. लेकिन आप को एक मानक में रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ेें...