MI vs CSK, Match Highlights: चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, रहाणे-जडेजा का शानदार प्रदर्शन
IPL 2023: मुंबई के खिलाफ 158 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम से अजिंक्य रहाणे ने सिर्फ 27 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलने के साथ मैच को पूरी तरह से एकतरफा करने का काम किया.
MI vs CSK IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एकतरफा 7 विकेट से मैच को अपने नाम करने के साथ इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. 158 रनों के लक्ष्य का पीछा चेन्नई की टीम ने 18.1 ओवरों में ही कर लिया. चेन्नई की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने धमाकेदार 61 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस टीम की यह इस सीजन में लगातार दूसरी हार है.
अजिंक्य रहाणे ने किया ऐसा प्रहार मुंबई के गेंदबाजों के पास नहीं था जवाब
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम की शुरुआत बेहद खराब देखने को मिली, जिसमें टीम ने अपनी पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही डीवोन कानवे का विकेट गंवा दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने आते ही पिच पर तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया.
अजिंक्य रहाणे ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम का स्कोर 68 रनों तक पहुंचा दिया. इसी के साथ रहाणे ने भी सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. गायकवाड़ के साथ मिलकर रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 44 गेंदों में 82 रनों की तेज साझेदारी करने के साथ मैच को पूरी तरह से एकतरफा करने का काम किया. अजिंक्य रहाणे 27 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पीयूष चावला का शिकार बने.
गायकवाड़ ने संभाला एक छोर और जीत दिलाकर लौटे वापस
इस सीजन में अभी तक ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले का कमाल लगातार देखने को मिल रहा है, जिसमें इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. रहाणे के पवेलियन लौटने के बाद गायकवाड़ ने शिवम दुबे के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी की. शिवम दुबे 26 गेंदों में 28 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. यहां से गायकवाड़ ने अंबाती रायडू के साथ मिलकर टीम को 18.1 ओवरों में 7 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे. ऋतुराज के बल्ले से इस मैच में 36 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली. मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में बेहरनडॉर्फ, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने 1-1 विकेट हासिल किया.
मुंबई के बल्लेबाजों का दिखा बेहद खराब प्रदर्शन, जडेजा और सैंटनर की स्पिन में फंसे
मुंबई इंडियंस की टीम को इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. इस मैच में मुंबई की तरफ से ईशान किशन ने 32 जबकि टिम डेविड ने 31 रनों की पारी खेली. चेन्नई की तरफ से मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने 3 और मिचेल सैंटनर और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट हासिल करने के साथ मुंबई के बल्लेबाजों को अधिक खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: काइल मेयर्स के आउट होने के बाद चेयर पर उछल पड़ीं काव्या मारन, वीडियो में देखें रिएक्शन