Watch: RCB के खिलाफ KKR को सपोर्ट कर रही हैं एबी डी विलियर्स की वाइफ, जानिए वजह
KKR vs RCB: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साउथ अफ्रीका और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स की वाइफ डी विलियर्स कह रही है कि वह इस मैच में केकेआर को सपोर्ट कर रही हैं.
Ab de Villiers Wife: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच जारी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस मैच को देखने शाहरूख खान के अलावा जूही चावला भी ईडेन्स गार्डेन्स स्टेडियम पहुंचे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साउथ अफ्रीका और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स की वाइफ डी विलियर्स मैच पर अपनी बात रख रही हैं.
एबी डी विलियर्स की वाइफ ने बताया केकेआर को सपोर्ट करने का कारण
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साउथ अफ्रीका और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स की वाइफ डी विलियर्स कह रही है कि वह इस मैच में शाहरूख खान के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को सपोर्ट करेंगी. दरअसल, इस मैच से पहले जियो सिनेमा के शो में एबी डी विलियर्स की वाइफ डी विलियर्स ने अपनी पसंदीदा टीम का नाम बताया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Danielle De Villiers supporting KKR due to Shahrukh Khan.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 6, 2023
A cute video! pic.twitter.com/B8fSvohPGf
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 205 रनों का लक्ष्य
बहरहाल, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रनों का स्कोर बनाया है. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 205 रन बनाने होंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस बल्लेबाज ने महज 29 गेंदों पर 68 रन जड़ डाले. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए तेज गेंदबाज डेविड विली और स्पिनर कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट झटके. जबकि माइकल ब्रेसवेल के अलावा मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़े-