Dasun Shanaka In IPL 2023: श्रीलंका के कप्तान और दिग्गज आलराउंडर दासुन शनाका की आखिरकार आईपीएल में एंट्री हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार शनाका को गुजरात जाएंट्स ने अपने खेमे में केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है. आईपीएल के पहले से फैंस लगातार शनाका को इस ग्रैंड लीग में शामिल करने की मांग कर रहे थे. अब फैंस की यह मांग पूरी हो गई है और शनाका बहुत जल्द गुजरात की ओर से मैदान पर एक्शन में नजर आएंगे.  


दासुन शनाका की गिनती मौजूदा समय के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में की जाती है जो गेंद और बल्ले से शानदार योगदान देते हुए नजर आते हैं. नई गेंद से गेंदबाजी करने के अलावा शनाका मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में शनाका को खेलने का काफी अनुभव भी हासिल है और उन्होंने 140 से अधिक के औसत के साथ इस फॉर्मेट में रन बनाए हैं. शनाका दबाव भरे मौकों पर भी काफी बेहतर खिलाड़ी साबित होते हैं जो उन्होंने एशिया कप 2022 में करके दिखाया था जब उन्होंने भारत के खिलाफ एक मुकाबले में गेंद से 2 विकेट लेने के साथ महत्वपूर्ण नाबाद 33 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.


आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हुए केन विलियमसन


गौरतलब है कि इस चोट के बाद गुजरात जाएंट्स के खिलाड़ी आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज को IPL 2023 के ओपनिंग मैच के दौरान चोट लगी थी. उनकी चोट गंभीर होने के कारण उन्हें इस IPL सीजन से बाहर होना पड़ा है. वह जल्द ही अपने घर वापस लौटेंगे. गुजरात टाइटंस के 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' विक्रम सोलंकी ने एक बयान में कहा है, 'टूर्नामेंट की शुरुआत में ही चोट के कारण केन विलियमसन को खोना दुखद है. हम उनके जल्द रिकवर होने की कामना करते हैं. उम्मीद है वह बहुत जल्द ही फिर से मैदान में दिखेंगे.'


यह भी पढ़ें:


WTC 2023 Final: भारतीय टीम के WTC फाइनल से पहले कम नहीं हो रही मुश्किलें, पंत और बुमराह के बाद यह खिलाड़ी भी हुआ बाहर