Indian Premier League 2023: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का स्कोर बनाया है. हैदराबाद की पारी में 22 साल के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान देखने को मिला जिन्होंने 36 गेंदों में 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस मुकाबले में अभिषेक का कैच पकड़ने के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर का जश्न अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


अभिषेक इस मुकाबले से पहले इस सीजन कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके थे. इस मैच में अभिषेक एक अलग ही लय में पारी की पहली गेंद से दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद उन्होंने एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद लगातार रनों की गति को तेज रखने का काम किया. अभिषेक ने अपनी 67 रनों की पारी के दौरान 36 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के लगाया.






अक्षर पटेल ने अभिषेक शर्मा की इस शानदार पारी को 12वें ओवर में खत्म किया जब अभिषेक ने उनकी गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ उठाकर खेलने का प्रयास किया, लेकिन सही टाइमिंग ना होने की वजह से गेंद सीधे डेविड वॉर्नर के हाथों में चली गई. इस कैच को पकड़ने के बाद डेविड वॉर्नर ने अपनी खुशी को जाहिर किया क्योंकि यह उस समय काफी अहम विकेट था.


हेनरिक क्लासें ने हैदराबाद को पहुंचाया बड़े स्कोर तक


इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद हेनरिक क्लासें ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को संभालते हुए 197 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. क्लासें के बल्ले से 27 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी देखने को मिली.


यह भी पढ़ें...


Irfan Pathan: इरफान पठान की वाइफ के पिता का हुआ निधन, पूर्व ऑलराउंडर ने की ये अपील