(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aman Khan Half Century: गुजरात के खिलाफ अमन खान ने खेली बेहतरीन अर्धशतकीय पारी, जानिए आखिर कौन है यह खिलाड़ी
GT vs DC: गुजरात के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली ने 23 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद अमन ने 51 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया.
Indian Premier League 2023: आईपीएल का 16वां सीजन भले ही अभी तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए बेहद खराब साबित हुआ. लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने अभी तक जरूर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचने का काम किया. इसी में एक नाम युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अमन हकीम खान का भी जुड़ गया है. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में अमन ने टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालते हुए एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.
अमन हकीम खान जब इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरे तो दिल्ली कैपिटल्स 23 रनों के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद अमन ने 44 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए दिल्ली का स्कोर 130 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. अमन को लेकर बात की जाए तो उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने शार्दुल ठाकुर को केकेआर को देते उन्हें टीम का हिस्सा बनाया.
Stood up when the chips were down - well batted, Aman Khan 👏🫡#GTvDC #IPLonJioCinema #TATAIPL | @delhicapitals pic.twitter.com/FofyAPkqVk
— JioCinema (@JioCinema) May 2, 2023
26 साल के अमन हकीम खान एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के साथ पावर हिटर के तौर पर भी पहचाने जाते हैं. दिल्ली की टीम ने उन्हें इसी भूमिका के लिए अपना हिस्सा बनाया, जिसमें वह अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को बेहतर तरीके से फिनिश करने में कामयाब हो सके.
अभी तक अमन खान का ऐसा रहा है करियर
अमन के अभी तक के करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अब तक 6 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से कुल 34 रन बनाए हैं, इसके अलावा गेंद से वह 2 विकेट हासिल कर चुके हैं. अमन ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12.86 के औसत से कुल 90 रन बनाए हैं, जिसमें अब एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी से बरपाया कहर, नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड