IPL 2023 GT vs DC: आईपीएल के 16वें सीजन के 44वें लीग मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात की तरफ से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला, जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 130 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही. दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी में अमन हकीम खान ने 51 रनों की अहम पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए.


पहले 6 ओवरों में ही पवेलियन लौट गई दिल्ली की आधी टीम


टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद सभी को उम्मीद थी कि कप्तान वॉर्नर और फिल सॉल्ट टीम को एक अच्छी शुरुआत देंगे. लेकिन दिल्ली की टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर अपना पहला विकेट फिल सॉल्ट के रूप में गंवा दिया. इसके बाद 6 के स्कोर पर दिल्ली को दूसरा झटका कप्तान वॉर्नर के रूप में लगा.


यहां से दिल्ली की टीम को संभलने का मौका भी नहीं मिला था कि 16 के स्कोर पर रिली रोसू को पवेलियन भेजते हुए मोहम्मद शमी ने दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका देने का काम किया. 22 के स्कोर मनीष पांडे और इसके बाद 23 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स को 5वां झटका प्रियम गर्ग के रूप में लगा जो 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले 6 ओवरों में 28 रन बनाने के साथ अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी.


अमन हकीम खान और अक्षर पटेल ने संभाली दिल्ली की पारी


पहले 6 ओवरों में आधी टीम गंवा चुकी दिल्ली कैपिटल्स टीम की पारी को अमन हकीम खान और अक्षर पटेल ने संभालने का जिम्मा उठाया. दोनों ने मिलकर 10 ओवरों के खत्म होने तक स्कोर को 58 रनों तक पहुंचा दिया. इसके बाद दोनों के बीच में छठे विकेट के लिए 54 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी देखने को मिली. दिल्ली को छठा झटका अक्षर पटेल के रूप में 73 के स्कोर पर लगा जो 30 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.


रिपल के साथ मिलकर अमन ने स्कोर को पहुंचाया 120 के पार


अक्षर पटेल के पवेलियन लौटने के बाद अमन हकीम खान को रिपल पटेल का साथ मिला. दोनों ने स्कोर को गति देने के साथ गुजरात के गेंदबाजों पर थोड़ा दबाव बनाने की भी कोशिश की. दिल्ली की टीम ने इस मैच में 100 रनों का आंकड़ा 17वें ओवर में पार कर लिया था. इसके बाद अमन पारी के 19वें ओवर में 44 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए.


अमन और रिपल के बीच में 7वें विकेट के लिए 27 गेंदों में 53 रनों की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली. रिपल पटेल ने इस मैच में 23 रनों की पारी खेली वहीं दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 130 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 जबकि मोहित शर्मा ने 2 और राशिद खान ने 1 विकेट हासिल किया.


 


यह भी पढ़ें...


Virat Kohli vs Naveen-Ul-Haq: मैदान पर बवाल के बाद शुरू हुआ 'इंस्टा वॉर', विराट के बाद नवीन-उल-हक़ ने भी रखी अपनी बात