DC vs MI, 1 Innings Highlight: आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच मैच दिल्ली के अरूण जटेली स्टेडियम में खेला जा रहा है. बहरहाल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी  दिल्ली कैपिटल्स 19.4 ओवर में 173 रनों पर सिमट गई. दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस ऑलराउंडर ने 25 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. जबकि कप्तान डेविड वार्नर ने सबसे 46 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके जड़े. इसके अलावा मनीष पांडे ने 18 गेंदों पर 26 रन बनाए. जबकि पृथ्वी शॉ ने 10 गेंदों पर 15 रनों का योगदान दिया. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.


ऐसा रहा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का हाल


मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात करें तो लेग स्पिनर पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी की. मुंबई इंडियंस के लिए पीयूष चावला और जेसन बेहरनडॉफ ने 3-3 विकेट झटके. रीली मेरेडिथ को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा ऋतिक शौकीन ने 1 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के सामने 73 रनों का लक्ष्य है. फिलहाल, दोनों टीमों की नजर सीजन की पहली जीत पर है. अब तक दोनों टीमों को सीजन की पहली जीत नहीं मिली है. मुंबई इंडियंस को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, रोहित शर्मा की टीम को दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया.


प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां है?


फिलहाल, प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स पहले नंबर पर काबिज है. अब तक केएल राहुल की टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 जीत मिली है. इसके अलावा दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. वहीं, इस फेहरिस्त में छठे नंबर पर शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स हैं. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के 4-4 प्वॉइंट्स हैं. बहरहाल, मुंबई इंडियंस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: हर्षल के नॉन स्ट्राइक खिलाड़ी को रन आउट न करने पर हर्षा भोगले ने उठाया सवाल, स्टोक्स ने दिया 'नो कंट्रोवर्सी' आइडिया