IPL 2023 Points Table: दिल्ली की पहली जीत से प्वॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, जानें क्या है सभी टीमों का हाल
DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की. वॉर्नर सेना ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर इस सीज़न जीत का खाता खोला.
![IPL 2023 Points Table: दिल्ली की पहली जीत से प्वॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, जानें क्या है सभी टीमों का हाल IPL 2023: DC opened their point table know team position, statistics and other records IPL 2023 Points Table: दिल्ली की पहली जीत से प्वॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, जानें क्या है सभी टीमों का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/21/d8898f1328d48b76b64978f630ff10731682019804714143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी जीत का खाता खोल लिया. वॉर्नर सेना ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में केकेआर को 4 विकेट से शिकस्त दी. इस मैच के बाद दिल्ली की जीत और केकेआर की हार के बाद प्वॉइंट्स टेबल मे कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. इस जीत के बाद दिल्ली ने 2 प्वॉइंट्स हासिल किए. हालांकि टीम की पोज़ीशन में कोई फर्क नहीं आया. पहले की तरह ही टीम प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी यानी 10वें स्थान पर मौजूद है. वहीं केकेआर की भी पोज़ीशन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
अपने-अपने स्थान पर रहीं दोनों टीमें, नेट रनरेट में आया फर्क
इस मैच से पहले भी केकेआर आठवें स्थान पर मौजूद थी, तब टीम के पास 5 मैचों में 2 जीत और +0.320 का नेट रनरेट मौजूद था. लेकिन अब 6 में से 2 के बाद टीम का नेट रनरेट +0.199 का हो गया है. केकेआर के नेट रनरेट में गिरावट देखने को मिली है. वहीं दिल्ली की टीम भी 10वें पोज़ीशन से नहीं हिली. हालिंक इस जीत के बाद टीम का नेट रनरेट -1.183 का हो गया है.
बाकी टीमों का ये है हाल
प्वॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स 6 में से 4 जीत और 8 प्वॉइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद है. वहीं टीम का नेट रनरेट +1.043 का है. इसके अलावा लखऊन सुपर जायंट्स 6 में से 4 जीत, 8 प्वॉइंट्स और +0.709 नेट रनरेट के साथ दूसरे, चेन्नई 5 में से 3 जीत, 6 प्वॉइंट्स और +0.265 नेट रनरेट के साथ तीसरे, गुजरात टाइटंस 5 में से 3 जीत और +0.192 नेट रनरेट के साथ चौथे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 में से 3 जीत, 6 प्वॉइंट्स और -0.068 नेट रनरेट के साथ पांचवें, मुंबई 5 में से 3 जीत, 6 प्वॉइंट्स और -0.164 नेट रनरेट के साथ छठे, पंजाब किंग्स 6 में से 3 जीत, 6 प्वॉइंट्स और -0.298 नेट रनरेट के साथ सातवें और कोलकाता 6 में से 2 जीत, 4 प्वॉइंट्स और +0.199 नेट रनरेट के साथ आठवें नंबर पर बनी हुई है.
वहीं बाकी दो टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद 5 में से 2 जीत, 4 प्वॉइंट्स और -0.798 नेट रनरेट के साथ नौंवें और दिल्ली कैपिटल्स अपनी इकलौती जीत और 2 प्वॉइंट्स व -1.183 नेट रनरेट के साथ आखिरी नंबर यानी 10वें स्थान पर काबिज़ है.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)