Rohit Sharma IPL Debut: 15 साल पहले आज ही दिन रोहित शर्मा ने किया था डेब्यू, जानें हैट्रिक विकेट से लेकर 6 ट्रॉफी जीतने की कहानी
Rohit Sharma in IPL 2023: 15 साल पहले आज ही के दिन रोहित शर्मा का आईपीएल में डेब्यू हुआ था. रोहित शर्मा ने इन पंद्रह सालों में आईपीएल की कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं.
Rohit Sharma in IPL: आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को आज आईपीएल में डेब्यू किए कुल 15 साल पूरे हो गए है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 2008 में आज ही के दिन आईपीएल डेब्यू किया था. आइए हम इस मौके पर आपको रोहित शर्मा की कुछ खास उपलब्धियों के बारे में बताते हैं, जो उन्होंने आईपीएल करियर में हासिल की है. आईपीएल में रोहित शर्मा का डेब्यू पहले आईपीएल सीजन यानी 20 अप्रैल 2008 को डेक्कन चार्जर्स की ओर से हुआ था. अपने पहले आईपीएल से ही रोहित शर्मा ने उपलब्धियों की सीढ़ियों पर चढ़ना शुरू कर दिया था.
हालांकि एक बेहद खास बात ये है कि रोहित शर्मा अपना पहले यानी डेब्यू मैच ही में शून्य पर आउट हो गए थे. हालांकि, उसके बाद धीरे-धीरे आईपीएल के जरिए पूरी दुनिया ने रोहित शर्मा का असली रूप यानी हिट रूप देखना शुरू कर दिया था. रोहित शर्मा बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी माहिर थे. पिछले कई सालों से रोहित शर्मा ने गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन काफी कम लोग जानते हैं कि रोहित शर्मा ने आईपीएल में हैट्रिक विकेट भी हासिल किया हुआ है. अगर आप एक युवा फैन है और आईपीएल के रिकॉर्ड्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो शायद आपको रोहित शर्मा के हैट्रिक विकेट की कहानी पता नहीं होगी. रोहित शर्मा ने आईपीएल 2009 के एक लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही हैट्रिक विकेट लिया था. रोहित ने अपनी लगातार तीन गेंदों में अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और जेपी डुमिनी का विकेट लेकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था.
रोहित शर्मा का लाजवाब आईपीएल करियर
उसी साल में रोहित शर्मा की टीम डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल खिताब भी जीता थी और तब पहली बार ऐसा हुआ था, जब रोहित शर्मा ने आईपीएल ट्रॉफी को अपने हाथों में उठाया था. रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल में एकमात्र शतकीय पारी खेली है, जो केकेआर के खिलाफ आई थी. उसके बाद आईपीएल 2013 का सीजन शुरू होने के बाद रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी गई और उनकी कप्तानी में मुंबई ने पहली और रोहित ने दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई.
उसके बाद रोहित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. रोहित शर्मा ने 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी आईपीएल ट्रॉफी जीती और कुल पांच बार आईपीएल चैंपियन बने. रोहित ने आईपीएल में अभी तक कुल 232 मैच खेले हैं. इन मैचों की 227 पारियों में रोहित ने 30.22 की औसत और 130.03 की स्ट्राइक रेट से कुल 6014 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 58 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी खेली है. आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा आईपीएल में 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.