IPL 2023: रनों का पीछा करने में उस्ताद है हार्दिक पांड्या की टीम, हर मैच के साथ बना रही है नया रिकॉर्ड
DC vs GT: मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया. यह रनों का पीछा करते हुए गुजरात की 9वीं जीत है.
IPL 2023, DC vs GT: आईपीएल के 16वें सीजन का 7वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में गतविजेता गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने विजयी रथ को जारी रखते हुए दिल्ली के खिलाफ 6 विकेट से मैच को अपने नाम किया. वहीं इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने बडा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, गुजरात की यह चेज करते हुए 9वीं जीत है.
चेज मास्टर है गुजरात की टीम
गुजरात टाइटंस की टीम चेज करने में मास्टर है. हार्दिक पांड्या के लिए ऐसा हम यू हीं नहीं कह रहे हैं. आंकड़े इसकी गवाही भी देते हैं. गुजरात टाइटंस ने चेज करते हुए पिछले 10 मैचों में 9 में जीत हासिल की है. टीम को चेज करते हुए बस एक मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेज करते हुए हार का सामना करना पड़ा था. पिछले सीजन से अबतक गुजरात का शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन भी बनी थी. वहीं इस साल भी गुजरात की टीम जिस तरह से खेल रही है उसे देखकर यही लग रहा है कि टीम इस बार भी खिताब अपने नाम करेगी.
गुजरात ने दिल्ली को हराया
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उनके घर में 6 विकेट से करारी शिक्सत दी. मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम को 163 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसे 18.4 ओवर में गुजरात ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मैच में गुजरात के लिए जीत में साई सुदर्शन ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई. साईं सुदर्शन ने इस मुकाबले में 48 गेंदों पर शानदार 62 रन बनाए. वहीं दिल्ली की ओर से पहला मुकाबला खेलने उतर स्टार तेज गेंदबाज नार्खिया 2 विकेट अपने नाम किए.