IPL 2023: दिल्ली में होने वाले DC vs GT मैच में बारिश बनेगी विलेन? रद्द होने की कगार पर है मुकाबला
DC vs GT Weather Report: क्या दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश विलेन बनेगी? आइए जानते हैं कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम.
![IPL 2023: दिल्ली में होने वाले DC vs GT मैच में बारिश बनेगी विलेन? रद्द होने की कगार पर है मुकाबला IPL 2023 DC vs GT Weather report 7th match of Indian premier League Delhi Capitals vs Gujarat Titans IPL 2023: दिल्ली में होने वाले DC vs GT मैच में बारिश बनेगी विलेन? रद्द होने की कगार पर है मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/eb71c428c1da95eb79065a1448b1f70e1680581671664582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DC vs GT Match Weather Report: आज यानी 4 अप्रैल, मंगलवार को आईपीएल का सातवां मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. लेकिन इससे पहले, इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली में खेले जाने वाला यह मैच बारिश के चलते रद्द हो सकता है. मंगलवार तड़के दिल्ली में लगातार बारिश हुई. ऐसे में क्या यह मैच हो पाएगा या नहीं, आइए जानते हैं.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मंगलवार को बारिश के चलते दिल्ली में तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, हिमालयी क्षेत्र की ओर बढ़ने वाले हालिया पश्चिमी विक्षोभ के परिणामस्वरूप 4 अप्रैल तक दिल्ली में गरज के साथ मध्यम बारिश हो सकती है.
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम
weather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में दिन के वक़्त मौसम साफ रहने का अनुमान है. कई इलाकों में धुंध और धुएं के चलते दृश्यता कम हो सकती है. वहीं तापमान की बात करें तो अधिक्तम तापमान 31 डिग्री तक जाएगा और 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी उम्मीद है. बारिश की संभावना सिर्फ 5 प्रतिशत है.
वहीं शाम को बारिश की संभावना 10 प्रतिशत तक पहुंच सकती है, लेकिन मौसम साफ रहेगा और 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहेगी. शाम के वक़्त तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
कैसी होगी पिच?
यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की विकेट धीमी है. वहीं आउटफील्ड अक्सर तेज़ होती है और बाउंड्री भी ज़्यादा बड़ी नहीं है. पहले बल्लेबाज़ी टीम को जीत को लिए 170 के करीब टारगेट दिमाग में रखना ही होगा. वहीं गेंदबाज़ों की बात करें तो यहां स्पिन को मदद मिल सकती है.
ये भी पढे़ं...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)