Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 28वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जंग होगी. यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 में अब तक जीत नसीब नहीं हुई है. डेविड वॉर्नर की टीम 16वें सीजन में लगातार 5 मैच हार चुके है. ऐसे में केकेआर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उस पर जीत का दबाव होगा. उधर 2 मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स भी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा. दोनों टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बीच मैच के दौरान कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
उमेश यादव Vs डेविड वॉर्नर: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच में उमेश यादव और डेविड वॉर्नर के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. केकेआर के इस बॉलर के खिलाफ वॉर्नर संघर्ष करते रहे हैं. आईपीएल में उमेश यादव ने डेविड वॉर्नर को सबसे ज्यादा 5 बार आउट किया है.
5 से ज्यादा मैच नहीं हारी DC: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में शुरुआत में 5 से ज्यादा मैच कभी नहीं हारी है. इंडियन प्रीमियर लीग 2013 में दिल्ली की टीम शुरुआत में लगातार 5 मैच हारी थी. उस सीजन वह पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर रही थी.
संघर्ष कर रहे वॉर्नर: आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर तेज बैटिंग करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में वह अब तक सबसे ज्यादा 195 गेंद का सामना कर चुके हैं. इस दौरान वॉर्नर छक्का लगाने में नाकाम रहे.
दिल्ली को जीत की तलाश
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पहली जीत की तलाश है. डेविड वॉर्नर की टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिनमें उसे हार का सामना करना पड़ा. चाहे बल्लेबाज हों यह गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के ज्यादातर खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म दिखे हैं. कप्तान डेविड वॉर्नर खुद मजबूत रणनीति के साथ मैदान पर उतरने में विफल रहे हैं. वह अपनी टीम के गेंदबाजों को सही से रोटेड नहीं कर पाए हैं. कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इस सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें...