DC vs MI: अक्षर पटेल के सामने खामोश हो जाता है रोहित शर्मा का बल्ला, देखें अब तक कौन-किस पर पड़ा भारी
IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच में अक्षर पटेल और रोहित शर्मा के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.
IPL 2023, Delhi Capitals vs Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 16वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. दिल्ली और मुंबई के मैचों की बात की जाए तो हमेशा कांटे का मुकाबला देखने को मिला है. आज होने वाला मैच भी जोरदार टक्कर होगी. आईपीएल 2023 में अभी तक दोनों टीमों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच में क्रिकेट फैंस की नजर रोहित शर्मा और अक्षर पटेल पर होगी. क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी जब एक दूसरे का आमने-सामने होते हैं तो व्यक्तिगत स्पर्धा देखने को मिलती है. वैसे भी हिटमैन का बल्ला अक्षर पटेल के सामने शांत रहता है.
अक्षर-रोहित हेड टू हेड
रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपनी आखिरी फिफ्टी 24 इनिंग्स पहले लगाई थी. इस दौरान उन्होंने 19.58 के औसत से 470 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 120.20 का है. जहां तक अक्षर पटेल और रोहित शर्मा के बीच हेड डू हेड रिकॉर्ड की बात है तो हिटमैन ने ज्यादातर संघर्ष किया है. रोहित शर्मा ने आईपीएल में अक्षर पटेल की 49 गेंद पर 41 रन बनाए हैं. वहीं अक्षर ने इस दौरान उन्होंने 2 बार आउट किया. इससे पता चलता है कि रोहित दिल्ली के इस स्पिन गेंदबाज के विरुद्ध खुलकर स्ट्रोक नहीं लगा पाते हैं.
दोनों टीमों को जीत की तलाश
अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मैच में दोनों टीमें की नजरें जीत पर होंगी. आईपीएल 2023 में अब तक दिल्ली और मु्ंबई की टीमों की जीत का खाता नहीं खुला है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है. आईपीएल के 16वें सीजन में उसे पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि गुजरात टाइटंस ने उसे 6 विकेट से हराया. जबकि तीसरे मैच में दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स ने 57 रन से रौंदा. वहीं मुंबई की टीम भी लगातार 2 मैच हार चुकी है. पहले मुकाबले में उसे केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि दूसरे मैच में सीएसके ने उसे मात दी.
यह भी पढ़ेें:
IPL 2023: लगातार 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह को KKR हर मैच के लिए कितने देती है रुपये? पढ़िए