DC vs MI: मुंबई की जीत के बाद ग्रीन ने खोला राज, बताया आखिरी ओवर के दौरान टिम से क्या हुई थी बात
IPL 2023 DC vs MI: मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोमांचक जीत मिली. मुंबई के लिए आखिरी ओवर में टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने बैटिंग की.
![DC vs MI: मुंबई की जीत के बाद ग्रीन ने खोला राज, बताया आखिरी ओवर के दौरान टिम से क्या हुई थी बात IPL 2023 DC vs MI Cameron Green says about last over talk with tim david against delhi capitals DC vs MI: मुंबई की जीत के बाद ग्रीन ने खोला राज, बताया आखिरी ओवर के दौरान टिम से क्या हुई थी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/df4025881dd286d9c1e972387289a85d1681277554320344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023 Delhi Capitals vs Mumbai Indians: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का 16वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. मुंबई ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. टीम के आखिरी ओवर में टिम डेविड और कैमरून ग्रीन बैटिंग कर रहे थे. इस ओवर में मुंबई को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी और इसके बाद आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे. इस मुकाबले के आखिरी ओवर को लेकर ग्रीन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि जब वे खेल रहे थे तो टिम डेविड से क्या बातचीत हुई थी.
मुंबई की रोमांचक जीत के बाद कैमरून ग्रीन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आखिरी ओवर को लेकर बात करते हुए कहा, ''हमें उम्मीद थी कि मैच जल्दी खत्म हो जाएगा, लेकिन अच्छी बात यह है कि अंत अच्छा रहा. आखिरी गेंद पर मुझे लगा था कि दो रन हो जाएंगे, इसीलिए हेलमेट फेंका और दो रन पूरे कर लिए. जब मैं बैटिंग करने पहुंचा था तो यही बात हुई थी कि 2-3 बाउंड्रीज मारनी हैं. यह निश्चितरूप से दबाव वाली स्थिति थी, लेकिन इसके साथ मुकाबला भी दिलचस्प रहा.''
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई है. वह अब 8वें स्थान पर है. मुंबई ने इस सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं और इस दौरान एक मैच में जीत हासिल की है. जबकि दो मैचों में हार का सामना किया है. मुंबई के पास 2 पॉइंट्स हैं. पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जाएंट्स टॉप पर है. लखनऊ ने 4 मैच खेलते हुए 3 में जीत हासिल की है और एक में हार का सामना किया है. राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर और कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरे स्थान पर है. गुजरात टाइटंस चौथे स्थान पर और चेन्नई सुपर किंग्स पांचवें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें : IPL 2023: रोहित शर्मा नंबर 1 बनने से महज 10 रन दूर, वॉर्नर-कोहली समेत कई दिग्गज छूटे पीछे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)