Delhi Capitals vs Mumbai Indians: आईपीएल 2023 में आज (11 अप्रैल, मंगलवार) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी-अपनी पहली जीत तलाश करेंगी और आज एक टीम अपनी जीत का खाता खोल ही लेगी. दिल्ली अपने चौथे, जबकि मुंबई अपने तीसरे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी. इस मैच में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टिकी रहेंगी.


रोहित शर्मा


इस लिस्ट मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अव्वल नंबर पर आते हैं. टीम के साथ-साथ रोहित शर्मा का भी फॉर्म काफी खराब चल रहा है. अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में उनका बल्ला खामोश ही दिखाई दिया है. आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 1 और सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में 21 रन बनाए थे. 


सरफराज़ खान


दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ सफराज़ खान उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. अगर आज उन्हें मौका मिलता तो सरफराज़ के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी. उन्होंने अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए 4 और 30 रन बनाए हैं. 


रोवमन पॉवेल


दिल्ली कैपिटल्स के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ रोवमन पॉवेल भी अब तक वो नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. अब तक उन्होंने दो मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए 1 और 2 रन बनाए हैं. ऐसे में आज का मैच उनके लिए अहम हो सकता है. 


सूर्यकुमार यादव


मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्या अब तक खेले गए दोनों मैचों में फ्लॉप दिखाई दिए हैं. बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 15 और चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 1 रन की पारी खेली थी.


कैमरून ग्रीन


ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के लिए 17.50 करोड़ की भारी कीमत देकर टीम में शामिल किया है. ग्रीन अब तक खेले गए दोनों मैचों में नाकाम रहे हैं. वो अपने प्राइज़ टैग को जस्टिफाई नहीं कर पाए हैं. आरसीबी के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने बल्लेबाज़ी 5 रन और गेंदबाज़ी कराते हुए 30 रन खर्च कर 1 विकेट लिया था. वहीं दूसरे मैच में बल्लेबाज़ी में उन्होंने 12 रन और गेंदबाज़ी में 3 ओवर में 20 रन खर्चे थे और उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी थी.  


 


ये भी पढ़ें...


Wayne Parnell Debut for RCB: 3,242 दिनों के बाद आईपीएल में की जबरदस्त वापसी, 3 विकेट लेकर आरसीबी के लिए किया ड्रीम डेब्यू