DC vs PBKS: दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर, जानें पंजाब से हारने के बाद क्या बोले कप्तान डेविड वॉर्नर?
IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद डेविड वॉर्नर की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
![DC vs PBKS: दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर, जानें पंजाब से हारने के बाद क्या बोले कप्तान डेविड वॉर्नर? ipl 2023 dc vs pbks delhi capitals out of playoffs race Know what David Warner said after losing to Punjab kings DC vs PBKS: दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर, जानें पंजाब से हारने के बाद क्या बोले कप्तान डेविड वॉर्नर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/0ccf9ef9eb3b0becf6b40ed71ffcd0851684025109671366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Capitals vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 59वां मैच 13 मई को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली को 31 रन से हराया. इस मैच में शिखर धवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 167 रन बनाए. जीत के लिए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बना सकी. मैच में मिली हार के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी निराश दिखे. उन्होंने हार के लिए खराब फील्डिंग और बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया.
हमने मौके गंवाए
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की यह आठवीं हार थी. पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने निराशा जाहिर की. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'हमने उन्हें एक कम टोटल तक सीमित करने के बारे में सोचा था. हमने जितना सोचा वे उससे अधिक स्कोर बनाने में सफल रहे. प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी की. कुछ कैच छोड़ने का खामियाजा हमें अधिक रन खर्च कर भुगतना पड़ा. जिस तरह हमने शुरुआत की और फिर 30 रन पर छह विकेट गंवा दिए इससे आप जीत नहीं सकते. आपको खुद पर भरोसा करके आजादी से खेलना होता है. अच्छी शुरुआत के बाद बल्लेबाज में एक और निराशाजनक प्रदर्शन. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने बहुत बदलाव किए हैं. मुझे लगता है कि सही संयोजन मिल गया है. लेकिन हम बीच में 4-5 विकेट गंवाते रहते हैं'.
प्लेऑफ की रेस से बाहर दिल्ली
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स कe प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. डेविड वॉर्नर की टीम ने 16वें सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 8 हारे हैं. पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो दिल्ली की टीम 8 अंक के साथ 10वें नंबर पर है. अब टीम को सिर्फ 2 मैच खेलना बाकी है. अगर दिल्ली अपने शेष मुकाबले जीत भी जाती है तो भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगी. इस तरह दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)