Liam Livingstone's Innings: आईपीएल 2023 का 64वां लीग मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 15 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ दिल्ली ने पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीदों पर लगभग पानी फेर दिया. 214 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने स्टार बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन ने 94 रनों की पारी खेल दिल्ली के मुंह लगभग जीत छीन ली थी. 


लिविंगस्टोन ने 48 गेंदों में 195.83 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 94 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 9 दर्शनीय छक्के शामिल रहे. पंजाब की ओर से नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए लिविंगस्टोन ने पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की मुजा़हिरा पेश किया. एक वक़्त ऐसा लग रहा था कि लिविंगस्टोन इस मैच में पंजाब को जीत दिला देंगे. 


आखिरी ओवर तक रही जीत की उम्मीद


पंजाब किंग्स को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 33 रनों की दरकार थी. क्रीज़ पर लिविंस्टोन के साथ राहुल चाहर मौजूद थे. ओवर की पहली गेंद डॉट होने के बाद सभी ने जीत की उम्मीद छोड़ दी थी. इसके बाद लिविंगस्टोन ने दूसरी लो फुलटॉस गेंद पर लंबा छक्का लगाया. 


इसके बाद दिल्ली के गेंदबाज़ ईशांत शर्मा ने एक बार फिर लो फुलटॉस फेंकी और इस बार लिविंगस्टोन ने चौका लगा दिया. फिर चौथी गेंद पर लिविंगस्टोन ने छक्का लगाया और यह नो बॉल हो गई. अब तीन गेंदों पर 16 रन चाहिए थे और एक बार फिर लोगों की उम्मीद जागी कि पंजाब अभी भी मैच जीत सकती है. 


हालांकि चौथी गेंद भी लो फुलटॉस आई, लेकिन लिविंगस्टोन ने उसे मिस कर दिया. अब 2 गेंदों में 16 रन बाकी थे और दिल्ली ने जीत अपने खाते में कर ली थी. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं आया और आखिरी गेंद पर लिविंगस्टोन आउट हो गए. 


लिविंगस्टोन को मिली इतनी प्राइज़ मीन


पंजाब के बल्लेबाज़ को शानदार पारी के चलते कुल तीन अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया. इसमें लॉन्गेस्ट सिक्स, मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर और गेमचेंजर ऑफ द मैच शामिल रहा. तीनों ही अवॉर्ड की प्राइज़ मीन 1-1 लाख रुपये थी. इस तरह से उन्हें कुल 3 लाख रुपये की प्राइज़ मनी मिली.  


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023 Points Table: दिल्ली की जीत ने पंजाब को प्लेऑफ की रेस से किया लगभग बाहर, अब इन टीमों पास जगह बनाने का मौका