DC vs SRH Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रनों से हरा दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य ता, लेकिन 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 137 रन बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनर मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 39 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके. इसके अलावा हेनरी क्लासेन ने 19 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 15 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए.


दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी


वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात करें तो एर्निक नार्खिया और अक्षर पटेल को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. एर्निक नार्खिया ने 4 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिए. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना सके.


अब प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला?


बहरहाल, आईपीएल 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को दूसरी जीत मिली है. वहीं, सनराइजर्स हैजराबाद को 7 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के 4-4 प्वॉइंट्स हो गए हैं. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद बेहतर नेट रन रेट के कारण प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स आखिरी पायदान पर काबिज है.


सनराइजर्स हैदराबाद के सामने था 145 रनों का लक्ष्य


इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मनीष पांडे ने 27 गेंदों पर 34 रन बनाए. जबकि अक्षर पटेल ने 34 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया. जबकि मिचेल मार्श ने 15 गेंदों पर 25 रन बनाए. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किया. वहीं, टी. नटराजन को 1 कामयाबी मिली. दिल्ली कैपिटल्स के 3 बल्लेबाज रन आउट होकर पवैलियन लौटे.


ये भी पढ़ें-


DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के लिए 'काल' बने वाशिंगटन सुंदर! देखें कैसे एक ओवर में लिए तीन विकेट


Watch: विराट-अनुष्का ने बैडमिंटन में आजमाया हाथ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो