CSK vs GT, Deepak Chahar: गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मैच में दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. खासकर, दीपक चाहर पावरप्ले ओवर में गुजरात टाइटंस की मुसीबतें बढ़ा सकते हैं. दरअसल, दीपक चाहर के पावरप्ले में आंकड़े गजब हैं. दीपक चाहर की गेंद को स्विंग करवाने की काबिलियत महेन्द्र सिंह धोनी को काफी रास आती है. वहीं, अब दीपक चाहर के बचपन के कोच नवेंदू त्यागी ने दीपक चाहर के काबिलियत पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि दीपक चाहर गेंद को स्विंग करवाने के लिए ही पैदा हुए हैं.


महेन्द्र सिंह धोनी के क्यों खास हैं दीपक चाहर?


नवेंदू त्यागी ने कहा कि जब दीपक चाहर छोटे थे, उस वक्त भी वह गेंद को आसानी से स्विंग करवाने की काबिलियत रखते थे. वह आसानी से गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवाते थे. उन्होंने कहा कि मुझे देखकर हैरानी होती थी कि वह गेंद को इतनी आसानी से कैसे स्विंग करा लेते हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए दीपक चाहर के बचपन के कोच नवेंदू त्यागी ने कहा कि इस खिलाड़ी की गेंदबाजी से हमेशा प्रभावित रहा. साथ ही उन्होंने दीपक चाहर के पिता की मेहनत पर अपनी बात रखी.


पिता ने अपने बेटे की ट्रेनिंग के लिए एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी- नवेंदू त्यागी


दीपक चाहर के बचपन के कोच नवेंदू त्यागी कहते हैं कि पिता ने अपने बेटे की ट्रेनिंग के लिए एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी, ताकि बेटे के ट्रेंनिंग में कोई बाधा नहीं रहे. आज महेन्द्र सिंह धोनी के सबसे चहेते गेंदबाजों में दीपक चाहर की गिनती होती है. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी इस तेज गेंदबाज की गेंद को स्विंग करवाने की काबिलियत से काफी प्रभावित हैं. नवेंदू त्यागी ने कहा कि दीपक चाहर को अपने रिस्ट और रिलीज पॉजिशन पर पूरा नियंत्रण है. इस वजह से वह आसानी से गेंद को स्विंग करना में कामयाब होते हैं. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 पाइनल में दीपक चाहर के 4 ओवर अहम हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023 Final: स्टम्स से लेकर अंपायर की कैप तक, स्टेडियम में जानें कहां-कहां लगाए गए 50 कैमरे