Rishabh Pant Delhi Capitals: आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत की कमी खूब खल रही है. तमाम क्रिकेट फैन्स से लेकर आईपीएल की अन्य टीमों के खिलाड़ी भी ऋषभ पंत को काफी मिस कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स का उन्हें सबसे ज्यादा मिस करना तो लाजमी है. ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के रेगुलर कप्तान हैं. इसके अलावा वह टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ मध्यक्रम बल्लेबाजी को भी संभालते हैं. ऐसे में पंत के ना होने पर दिल्ली को इन तीनों विभागों में कमी महसूस हो रही है. इस वजह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए सीजन के पहले मैच में पंत की 17-नंबर वाली जर्सी को डगआउट में टांगकर उन्हें ट्रिब्यूट दिया था. दिल्ली के इस जेश्चर से बीसीसीआई नाराज हो गया है और आगे से उन्हें ऐसा न करने की सलाह भी दी है.


दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले कहा भी था कि अगर संभव हुआ तो टीम पंत को किसी न किसी तरह से डगआउट में शामिल करने की कोशिश करेंगे, और उन्होंने ऐसा किया भी. लखनऊ के खिलाफ अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में पंत की जर्सी को लटका दिया था. दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली के बीच ऊपर में 17-नंबर वाली पंत की जर्सी लटकी हुई थी, जिसकी पिक्चर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.


दिल्ली कैपिटल्स से नाराज हुआ बीसीसीआई


दिल्ली कैपिटल्स के इस जेश्चर की काफी सारे फैन्स ने तारीफ भी की है, लेकिन बीसीसीआई इससे बिल्कुल खुश नहीं है. पीटीआई के एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, "इस तरह का सम्मान तब किया जाता है जब किसी खिलाड़ी के साथ बहुत बड़ी त्रासदी हो गई हो या वह रिटायर हो गए हो. पंत अभी ठीक हैं, और काफी तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. चूंकि, यह कदम एक नेक इरादे से उठाया गया था, इसलिए बीसीसीआई ने बड़ी विनम्रता से फ्रेंचाइजी को भविष्य में ऐसे कदम न उठाने की हिदायत दी है." 



आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें दिल्ली की टीम मैनेजमेंट में बीसीसीआई की बात मानी और अपने गलत जेश्चर को दोहराया नहीं था. हालांकि, दूसरे मैच में ऋषभ पंत खुद स्टेडियम में मैच देखने पहुंच गए थे. उन्होंने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन भी किया था, जिसकी पिक्चर्स सोशल मीडिया की सारी सुर्खियां बटौर रही है.


यह भी पढ़ें: IPL 2023: किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल मार्श की लव स्टोरी, मंगेतर की तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश