Mitchell Marsh Marriage: दिल्ली कैपिटल्स के खतरनाक ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने की शादी, वाइफ के साथ शेयर की पिक्चर्स
Mitchell Marsh: आईपीएल 2023 में दिल्ली की ओर से खेलने वाले मिचेल मार्श ने अपनी मंगेतर ग्रेटा मार्क के साथ शादी कर ली है. इस क्रिकेटर ने अपनी वाइफ के साथ पिक्चर्स भी शेयर की है.
IPL 2023: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी मिचेल मार्श ने शादी कर ली है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और मंगेतर ग्रेटा मार्क के साथ शादी की है. शादी के लिए उन्होंने आईपीएल से एक हफ्ते का ब्रेक लिया है. दिल्ली कैपिटल्स का ये खिलाड़ी शादी करने के लिए अपने देश ऑस्ट्रेलिया गए हैं, जहां उन्होंने 10 अप्रैल, 2023 शादी कर ली है. आइए हम आपको दिल्ली के इस धाकड़ ऑलराउंडर की रोमांटिक लव स्टोरी के बारे में कुछ खास बाते बताते हैं.
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने शादी करने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पिक्चर्स शेयर की, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर मिचेल मार्श ने कैप्शन दिया, मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन. उनके इस पोस्ट पर आरसीबी के कप्तान फाफ डु-प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे कई क्रिकेटर्स ने उन्हें बधाई दी है.
सालों के रिलेशनशिप के बाद की शादी
ये दोनों काफी सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद मिचेल मार्श और ग्रेटा मार्क ने 11 सितंबर, 2021 को इंगेंजमेंट यानी सगाई की थी. 29 वर्ष की उम्र में सगाई करने के बाद मिचेल मार्श ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पिक्चर भी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने पत्नी के साथ अपनी इंगेंजमेंट रिंग को दिखाते हुए एक पिक्चर पोस्ट की थी और उसमें लिखा था कि, जिस दिन मैं इनसे मिला, वो मेरे जीवन का प्यार बन गई. वह दिन मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन था.
मिचेल मार्श ने ग्रेटा को ऑस्ट्रेलिया के फेमस द फार्म मार्ग्रेट रीवर के पास प्रपोज किया था. ग्रेटा मार्क द फार्म मार्ग्रेट रीवर के पास ही अपना बिजेनस संभालती है. इन दोनों के बीच काफी लंबे टाइम से रिलेशनशिप बना हुआ था. सगाई से पहले भी इन दोनों को कई बार पब्लिकली देखा गया था. मिचेल की पत्नी ग्रेटा को कई बार आईपीएल मैचों के दौरान भी स्टेडियम में मौजूद रहकर अपने पति की हौसला अफजाई करते हुए देखा गया है.