IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का चोरी हुआ सामना बरामद, डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
David Warner IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का सामाना चोरी हो गया था. वॉर्नर ने बताया कि दोषी को पकड़ लिया गया है और सामान भी मिल गया है.
Delhi Capitals David Warner: दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बैंगलोर में मुकाबला खेलने के बाद दिल्ली वापस लौटी तो टीम को खिलाड़ियों के क्रिकेट किट से लेकर बैट और पैड सहित कई अन्य सामना चोरी हो गए थे. इसके बाद अब दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है कि पुलिस ने चोरी किया हुआ अधिकतर सामान बरामद कर लिया है. वॉर्नर ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें बल्ले, पैड, ग्लव्स और अन्य सामान साफतौर पर देखे जा सकते हैं.
इन चोरी हुए सामान को लेकर बात की जाए तो उसमें डेविड वॉर्नर और फिल सॉल्ट के 3-3 अहम बैट के अलावा मिचेल मार्श के भी 2 बैट चोरी हो गए थे. इसके अलावा टीम में शामिल युवा खिलाड़ी यश ढुल के 5 बैट चोरी हुए. दिल्ली की टीम के खिलाड़ियों को इस बात की जानकारी उस समय हुई जब उनका सामान दिल्ली में उनके होटल के कमरों में पहुंचा.
दिल्ली के खिलाड़ियों ने सामान चोरी होने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद अब चोरों को पकड़ने के साथ अधिकतर सामान को बरामद कर लिया गया है. डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के चोरी हुए 1-1 बैट की कीमत लगभग 1 लाख रुपए के आसपास है.
कोलकाता के खिलाफ दिल्ली की टीम ने खोला जीत का खात
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही जिसमें टीम को अपने शुरुआती 5 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए अपने 6वें लीग मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ इस सीजन प्वाइंट्स टेबल में अपने अंकों का खाता खोलने में कामयाबी हासिल की.
यह भी पढ़ें...