IPL 2023: दिल्ली ने जीत के साथ खुद को प्लेऑफ की रेस में रखा जिंदा, इन 2 टीमों की टॉप-4 में जगह लगभग पक्की
Indian Premier League: दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 10वें लीग मुकाबले में आरसीबी को 7 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ दिल्ली ने खुद को अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा हुआ है.
IPL 2023 Playoff Scenarios: आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक 50 लीग मुकाबलों का खेल हो चुका है. इस समय प्लेऑफ के लिए सिर्फ अब तक जिन 2 टीमों की जगह पक्की मानी जा रही वह गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है. गुजरात इस समय 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय 11 अंकों के साथ तीसरे और राजस्थान रॉयल्स 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.
दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए खुद को प्लेऑफ की रेस में अभी भी बरकरार रखा हुआ है. दिल्ली की टीम को अभी बाकी बचे 4 मुकाबलों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. इससे वह 16 अंकों के साथ अंत करेंगे लेकिन टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.
पिछले सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली राजस्थान रॉयल्स की स्थिति इस सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरी दिख रही है. राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना इस बार थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है. संजू सैमसन की कप्तानी में टीम को अपने बाकी बचे मैचों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है.
लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. टीम इस समय 10 मैचों में 11 अंक हैं. लखनऊ की टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे 4 मैचों में बेहतर खेल दिखाना होगा. लखनऊ की टीम को इस समय आरसीबी और पंजाब किंग्स से खतरा है जिसके लिए उन्हें अपने सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी.
मुंबई और बैंगलोर कुछ इस तरह बना सकती प्लेऑफ में जगह
इस सीजन मुंबई इंडियंस 10 मैचों में 10 अंक अभी तक हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम के लिए यह सीजन अभी तक काफी कठिन रहा है. मुंबई को अब अपने बचे ना सिर्फ 4 मुकाबले जीतने होंगे बल्कि अपने नेट रनरेट में भी काफी सुधार करना होगा. इसके अलावा टीम को अन्य मुकाबलों पर भी नजर रखनी होगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर बात की जाए तो वह इस समय 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं. आरसीबी अपने बचे 4 मैचों में जीत हासिल करती है तो वह प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर लेंगे.
यह भी पढ़ें...