IPL 2023 Delhi Capitals, David Warner: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में बड़ा बदलाव किया गया है. एक्सीडेंट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने वाले ऋषभ पंत की जगह ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपी गई है. हालांकि, टीम में पंत की जगह बतौर कीपर कौन दिखाई देगा, इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं किया गया और ये दिल्ली के लिए भी एक बड़ा सवाल है. आईपीएल 16 में दिल्ली कैपिटल्स को कहीं न कहीं पंत की कमी तो ज़रूर महससू होगी.
विकेटकीपिंग में हैं ये ऑपशन
इस सीज़न दिल्ली के पास विकेटकीपिंग के लिए मनीष पांडे, सरफराज खान और फिल सॉल्ट मौजूद हैं. तीनों ही पार्ट टाइम विकेटकीपर हैं. टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों में वॉर्नर पहले ही एक स्थान अपने नाम कर लेंगे और उन्हें टीम में हिटर बल्लेबाज़ रोवम पॉवेल, मिचेल मार्श और तेज़ तर्रार गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया को शामिल करना है. ऐसे में फिल सॉल्ट का कीपिंग करना लगभग नामुमकिन है.
ऐसी होगी सबसे मज़बूत प्लेइंग इलेवन
टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो सबसे पहले खुद कप्तान डेविड वॉर्नर ओपनिंग पर पृथ्वी शॉ के साथ दिखाई देंगे, वहीं ऑस्ट्रेलियाई हिटर बल्लेबाज़ मिचेल मार्श अपनी फॉर्म के चलते तीसरे नंबर की पोज़ीशन ले सकते हैं. हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में मिचेल मार्श का आक्राम रूप दिखाई दिया था.
मिडिल ऑर्डर में सबसे पहले मनीष पांडे या सरफराज़ खान चौथे नंबर पर आ सकते हैं, पांचवें नंबर वेस्टइंडीज़ के हिटर बल्लेबाज़ रोवमन पॉवेल दिखेंगे, उप कप्तान अक्षर पटेल छठे और ललित यादव सात नंबर की पेज़ीशन लेंगे. इसके बाद, चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव बतौर टेलएंडर आठ नंबर पर शामिल होंगे.
ऐसा दिखेगा बॉलिंग डिपार्टमेंट
इस बार टीम का बॉलिंग डिपार्टमेंट कुछ कमज़ोर दिख रहा है. हालांकि, टीम के पास एनरिक नॉर्किया जैसे तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मौजूद हैं. नॉर्किया गेंदबाज़ों में अव्वल नंबर पर होंगे. इसके बाद, खलील अहमद और चेतन सकारिया दिखेंगे. स्पिन में कुलदीप यादव होंगे.
आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की संभावित सबसे मज़बूत प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, सरफराज खान,मनीष पांडे(विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पावेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और चेतन सकारिया.
आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्क्वाड
रिली रोसो, मनीष पांडे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, फिल साल्ट, डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल.
ये भी पढ़ें...