DC vs CSK, Indian Premier League 2023: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए आईपीएल का 16वां सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दिल्ली पहली टीम थी. अब टीम की कोशिश सीजन का अंत जीत के साथ करने की होगी. दिल्ली को अपना आखिरी लीग मुकाबले अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है. चेन्नई को प्लेऑफ में जगह पूरी तरह से पक्की करने के लिए अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है. दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले से पहले एक बड़ा एलान भी किया है.


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स अपनी जर्सी में बदलाव करते हुए अलग जर्सी में नजर आएगी. साल 2020 के सीजन में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स ने रेनबो जर्सी में मुकाबला खेला था. इसके बाद टीम लगातार हर सीजन में एक मुकाबला इस जर्सी में पहनकर खेलती है.






रेनबो जर्सी में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड एकतरफा देखने को मिला है. साल 2020 में जब पहली बार टीम इस जर्सी को पहनकर मैदान पर उतरी थी, तो उन्होंने 59 रनों से आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज की थी. साल 2021 के सीजन में टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस जर्सी में 4 विकेट से मैच को अपने नाम किया था. पिछली सीजन दिल्ली ने सीजन का पहला मुकाबला इसी जर्सी को पहनकर खेला था और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.


अगर चेन्नई हारती तो दूसरे मैचों के परिणामों पर रहना होगा निर्भर


चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. इससे पहले जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो उसमें चेन्नई ने 27 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया था. हालांकि यदि सीएसके को इस मुकाबले में हार मिलती है तो उन्हें फिर अन्य मैचों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा.