MS Dhoni Dhruv Jurel Rajasthan Royals IPL 2023: आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई. उसने 14 मैच खेलते हुए 7 में जीत दर्ज की थी. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही थी. हाल ही में टीम के खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने अपने प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. जुरेल ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें क्या सलाह दी थी और वह सलाह कैसे मुकाबलों में काम आई. ध्रुव को इस सीजन में 13 मैच खेलने को मिले.


राजस्थान के खिलाड़ी ध्रुव ने धोनी की तारीफ की है. स्पोर्ट्सकीड़ा की खभर के मुताबिक ध्रुव ने कहा, ''मैं यह जानने के लिए उत्सुक था कि धोनी बैटिंग के दौरान क्या सोचते हैं. मैंने उनसे अप्रोच को लेकर पूछा कि जब टीम को आखिरी 12-13 ओवरों में 100 रनों की जरूरत होती है तो क्या कैसे स्थिति को हैंडल करते हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि स्थिति को सामान्य रखना चाहिए, डर कर गलतियां नहीं करनी चाहिए. अपने गोल पर फोकस करना चाहिए.''


उन्होंने धोनी से बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, ''यह बहुत की काम की बातचीत रही. उनकी सलाह मेरे काम आई. मेरे लिए यह फैन बॉय मोमेंट था. यह काफी अच्छा रहा, मैं जब पिछली बार मिला था तब कुछ मिनट के लिए ही बातचीत हो पाई थी.''


गौरतलब है कि ध्रुव ने आईपीएल में इसी साल डेब्यू किया है. उन्होंने इस सीजन के 13 मैचों में 152 रन बनाए हैं. ध्रुव का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 34 रन रहा है. उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए. अहम बात यह भी है कि वे 4 बार नॉट आउट रहे हैं. अगर उनके घरेलू करियर पर नजर डालें तो वह ज्यादा लंबा नहीं है. उन्होंने 2021 में डेब्यू किया था. ध्रुव ने 14 फर्स्ट क्लास पारियों में 587 रन बनाए हैं. न्होंने 16 टी20 मैचों में 180 रन बनाए हैं. 


यह भी पढ़ें : Watch: फ्रेंच ओपन पर चढ़ा आईपीएल का खुमार, टेनिस स्टार ने गौतम गंभीर के अंदाज में मनाया जश्न