IPL 2023: दिनेश कार्तिक लखनऊ के खिलाड़ी को नहीं कर पाए रन आउट, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- 'तुम धोनी नहीं हो भाई'
IPL: आरसीबी के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक लखनऊ के खिलाफ मैच में अंतिम गेंद पर खिलाड़ी को रन आउट करने के लिए अलर्ट नहीं थे. जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है.
IPL 2023 RCB vs LSG: आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. यह मैच इस सीजन के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा. मैच की अंतिम गेंद तक यह निश्चित नहीं हो रहा था की कौन टीम जीतेगी. लेकिन अंत में लखनऊ की टीम बाजी जीतने में सफल रही. आरसीबी के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक मैच में लखनऊ के खिलाड़ी को आखिरी गेंद पर रन आउट नहीं कर पाए. जिसके चलते फैंस ने सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक की क्लास लगी दी. इन फैंस का कहना है कि दिनेश कार्तिक तुम धोनी नहीं हो भाई.
कार्तिक की गलती भारी पड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 5 रन की दरकार थी. आरसीबी की तरफ से पारी का आखिरी ओवर हर्षल पटेल फेंकने आए. उनके सामने थे जयदेव उनादकट. हर्षल की पहली गेंद पर उनादकट ने एक रन लिया. जबकि अगली गेंद पर हर्षल ने मार्क वुड को आउट कर दिया. तीसरी गेंद पर रवि बिश्नोई 2 रन लेने में सफल रहे. इसके बाद चौथी गेंद पर भी बिश्नोई ने एक रन लिया. पांचवीं गेंद पर हर्षल ने उनादकट को आउट कर दिया. आखिरी गेंद पर आवेश खान हर्षल पटेल के आगे थे. ओवर की अंतिम गेंद आवेश के बल्ले पर नहीं आई. लेकिन उन्होंने दौड़ कर बाई के रूप में रन पूरा कर लिया. इस दौरान दिनेश कार्तिक अलर्ट नहीं थे. वह गेंद को कलेक्ट नहीं कर सके.
धोनी ने किया था करिश्मा
साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा था. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए अंतिम गेंद पर एक रन बनाने की जरूरत थी. स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज सुवागाता होम के बल्ले पर गेंद नहीं आई. लेकिन वह बाई के रूप में रन लेने के लिए दौड़ पड़े. दूसरे छोर पर मुस्ताफिजुर रहमान थे. लेकिन इस दौरान धोनी ने पहले ही अपना एक ग्लव्स उतार दिया था. उन्होंने गेंद को पकड़ा और रहमान को रन आउट कर दिया. जबकि लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद फैंस ने दिनेश कार्तिक के अलर्ट न रहने पर उनकी जमकर क्लास लगाई. आइए फैंस के रिएक्शन पर नजर डालते हैं.
यह भी पढ़ें:
क्या बाबर आजम को कप्तानी से हटाना चाहते थे शाहिद अफरीदी? पूर्व कप्तान ने दी सफाई