Dwayne Brovo On Death Bowling: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल में काफी सफल रहे. इंडियन प्रीमियर लीग के करियर में उन्होंने मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया. वह आईपीएल में 14 साल तक खेले. वह डेथ ओवर में बॉलिंग करने के लिए मशहूर रहे. उनके नाम आईपीएल में आज भी सबसे ज्यादा 183 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. ब्रावो बॉलिंग के लिए ही नहीं बल्कि स्लॉग ओवर में धुआंधार बैटिंग करने के लिए भी जाने गए. आईपीएल 2023 में वह चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच हैं. हाल ही में उन्होंने टी20 में डेथ ओवर में बॉलिंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. 


डेथ ओवर में सबसे अच्छी गेंद कौन?


वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अपनी सटीक यॉर्कर गेंदों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी अंगूठा तोड़ यॉर्कर पर दर्जनों विकेट उखाड़े हैं. हाल ही में उनसे पूछा गया कि डेथ ओवर में गेंदबाजी करने के लिए सबसे अच्छी गेंद कौन है? उन्होंने कहा, 'यह हमेशा यॉर्कर होनी चाहिए, लेकिन यह गेंदबाजी करने के लिए सबसे कठिन गेंदों में से एक है, उनके मुताबिक, 'आपको वास्तव में घंटों अभ्यास करना है. ओवर द विकेट, राउंड द विकेट, बॉलिंग वाइड, बॉलिंग स्ट्रेट से कई तरह के विकल्प मिलते हैं. इसलिए गेंदबाजी स्टॉक में यह सबसे महत्वपूर्ण गेंद है'. 


यॉर्कर बिना लंबा नहीं टिकेंगे


ड्वेन ब्रावो के पास लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, शाहीन शाह अफरीदी और मिचेल स्टार्क की तरह गति नहीं थी. लेकिन वह अपनी सटीक बॉलिंग के जरिए पिन पॉइंट यॉर्कर डालते रहे. इस दौरान ब्रावो ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जो आपके पास टी20 प्रारूप में होना चाहिए. यदि आपके पास यॉर्कर नहीं है, तो आप लंबे समय तक नहीं टिकेंगे. जब तक आप वास्तव में तेज गेंदबाज नहीं हैं सर्वाइव नहीं करेंगे. इसलिए यदि आप 150 से अधिक की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं तो भी एक ऐसा पल आता है जहां आपको वास्तव में एक यॉर्कर पर भरोसा करने की जरूरत होती है. क्योंकि यह सबसे कठिन गेंद है और यह सबसे सुरक्षित विकल्प है. जब भी आप दबाव में होते हैं खासकर पारी के अंत में यॉर्कर हमेशा एक कारगर गेंद होती है'. 


यह भी पढ़ें:


CSK vs MI: वानखेड़े स्टेडियम में होगी चेन्नई और मुंबई की टक्कर, जानें कैसा है यहां पिच का मिजाज