LSG vs MI, Indian Premier League 2023, Eliminator Match: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है. मुंबई इंडियंस ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई की टीम में इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिला है. ऋतिक शौकीन की टीम में वापसी देखने को मिली है.
लखनऊ की टीम में इस मैच में जो एक बड़ा बदलाव देखने को मिला वह क्विंटन डी कॉक को प्लेइंग 11 के साथ इम्पैक्ट खिलाड़ी की लिस्ट में भी शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने नेहल वढेरा को इम्पैक्ट खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल किया है.
हम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं – रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने के बाद कहा कि यह विकेट किस तरह से खेलने वाला है इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. यदि हम मुंबई में होते तो पहले गेंदबाजी करना चाहते. लेकिन यहां पर हम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे. टीम के सभी खिलाड़ी क्वालीफाई करने के बाद बेहद खुश थे. इस सीजन हमने काफी सारे उतार-चढ़ाव देखे और उनसे काफी कुछ सीखा भी. हम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
क्रुणाल पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस के बाद कहा कि यह सीजन हमारे लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन हमने लगातार बेहतर खेलना जारी रखा और हार नहीं मानी. हमारी टीम में मैच विनर खिलाड़ी हैं. हमने अब तक सभी एरिया में बेहतरीन खेल दिखाया है.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स – आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान.
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, अकाश मधावल, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ.
खबर में अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें...