Naveen Ul Haq On Virat Kohli's Chants: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में नवीन ने अपने सेलिब्रेशन से भी खूब सुर्खियां बटोरीं. मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर नवीन ने बड़े ही अनोखे अंदाज़ में सेलिब्रेशन किया था. इसके अलावा उन्होंने ‘कोहली, कोहली’ के नारों को लेकर चुप्पी तोड़ी. 


1 मई को लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में नवीन उल हक और आरसीबी के विराट कोहली के बीच मैदान पर विवाद देखने को मिला था. इसके बाद से ही नवीन उल हक चारो ओर छाए हुए हैं. इस विवाद के बाद लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. यहां तक नवीन को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट्स भी बंद करने पड़े थे. हालांकि इसके बाद नवीन ने आरसीबी पर अप्रत्यक्ष रूप से कई बार निशाना साधा.


वहीं बीते बुधवार (24 मई) मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मैच में बाद नवीन उल हक ने चुप्पी तोड़ी और कई चीज़ों पर प्रतिक्रिया दी. नवीन ने बात करते हुए कहा, “मैं इसका आनंद लेता हूं. मैदान पर कोई भी उनके (विराट कोहली) नाम के या किसी और खिलाड़ी के नारे लगाते हैं मुझे अच्छा लगता है. इससे मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा खेलने का जुनून मिलता है.”


नवीन ने आगे कहा, “खैर मैं बाहर या बाहर से शोर या किसी और चीज पर ध्यान नहीं देता हूं. मैं बस अपने क्रिकेट और अपने प्रोसेस पर फोकस करता हूं. क्राउड के नारे लगाने या कोई कुछ कहने से मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता. पेशेवर खिलाड़ी के रूप में आपको इसे अपनी प्रगति में लेना होगा. जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा नहीं करते हैं, तो फैंस आपको देंगे. जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा करते हैं, तो वही लोग आपका नाम जपेंगे. मूल रूप से यह खेल का हिस्सा और पार्सल है.”


गौतम गंभीर के साथ काम करने को लेकर कही ये बात, बताया लीजेंड 


गौतम गंभीर से रिश्ते को लेकर सवाल का जवाब देते हुए नवीन ने कहा, “हर किसी को अपने खिलाड़ियों को बैक करना चहिए. मेंटर, कोच, खिलाड़ी या कोई भी. मैं मैदान पर अपने हर टीममेट के लिए खड़ा रहूंगा और यहीं मैं सबसे उम्मीद करता हूं.” गौतम गंभीर के बारे में नवीन उल हक ने कहा, “वह इंडिया के लिए लीजेंड रहे हैं, इंडिया में उनकी बहुत इज़्ज़त है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है. एक मेंटर के रूप में, एक कोच के रूप में, क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और उनसे बहुत सी चीजें सीखी हैं. मुझे मैदान के अंदर अपना क्रिकेट कैसे खेलना चाहिए और बाहर भी ऐसा ही करना चाहिए.” 


 


ये भी पढ़ें...


MI vs LGS: एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश मधवाल ने रचा इतिहास, मुंबई के गेंदबाज़ ने धराशाई किए कई रिकॉर्ड्स