IPL 2023: लखनऊ में फैंस ने धोनी की झलक पाने के लिए पार की सारी हदें, बारिश में भीगते हुए किया माही का इंतजार
MS Dhoni: 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. हालांकि, बारिश की वजह से इस मैच में सिर्फ 19.2 ओवरों का ही खेल हो सका था.
MS Dhoni's Craze In IPL: आईपीएल के 16वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी जिस भी मैदान पर खेलने जाते हैं पूरा स्टेडियम सिर्फ येलो कलर में ही दिखाई देता है. ऐसा ही दृश्य 3 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देखने को मिला. इस मैच में सभी फैंस धोनी को बल्लेबाजी करते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन बारिश ने विलेन बनकर सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के जब 19.2 ओवर पूरे हुए उसके बाद ही बारिश शुरू होने की वजह से खेल को रोक दिया गया. इसके बाद बारिश के ना रुकने की वजह से अंपायर्स ने मैच को रद्द को करने का फैसला किया. फैंस धोनी की एक झलक पाने के लिए बारिश के बीच में टीम बस के पास भीड़ लगाकर खड़े हो गए.
Fans in Lucknow waited to see glimpses of MS Dhoni even during heavy rain outside the stadium.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 4, 2023
The Craze is unreal for the GOAT. pic.twitter.com/giPSKn2B02
Rain 🌧 or sunshine ☀️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
The admiration for MS Dhoni and sea of Yellove is constant 💛😉#TATAIPL | #LSGvCSK | @msdhoni pic.twitter.com/0ZYiv1LQUl
तेज बारिश के दौरान भी फैंस का धोनी की एक झलक पाने का क्रेज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस पूरे सीजन अभी तक धोनी का हर स्टेडियम में कुछ ऐसा ही क्रेज देखने को मिला है, जहां होम टीम से अधिक चेन्नई को सपोर्ट करते हुए सभी फैंस दिखाई दिए हैं.
आखिरी सीजन को लेकर धोनी ने आखिरकार दिया शानदार जवाब
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर इस सीजन के शुरू होने से पहले यह चर्चा लगातार देखने को मिल रही है कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. इसी को लेकर धोनी से जब लखनऊ के खिलाफ मैच में टॉस के दौरान डैनी मॉरिसन ने सवाल पूछा तो धोनी ने जवाब देते हुए कहा कि यह आप लोगों ने तय किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन है, मैने नहीं.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: नवीन-उल-हक ने MS Dhoni के साथ क्लिक करवाई फोटो, पढ़ें ट्विटर पर क्यों ट्रोल हुए कोहली