IPL 2023: KKR की टीम से नीरज चोपड़ा कर रहे गेंदबाजी? सुयश शर्मा को देख फैंस भी रह गए हैरान
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन में कोलकाता की टीम से आरसीबी के खिलाफ खेलने वाले लेग स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा ने अपनी गेंदबाजी के साथ अपने लुक के जरिए भी फैंस को हैरानी में डाल दिया.
Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया। इस मैच में कोलकाता की टीम ने मैच को एकतरफा तरीके से 81 रनों से अपने नाम किया. इस मैच में KKR की तरफ से खेल रहे 19 साल के लेग स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा ने अपने गेंदबाजी के साथ अपने लुक की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोरी जिसमें उन्हें सभी पहली नजर में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा समझ बैठे.
सुयश शर्मा ने आईपीएल में अपना डेब्यू करते हुए पहले ही मुकाबले में 4 ओवरों में 30 रन देने के साथ 3 विकेट अपने नाम किए, जिसमें दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा का विकेट शामिल था. सुयश शर्मा माथे में बैंड बांधे नजर आने के साथ अपनी टीम के मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की स्टाइल में पोज देते हुए भी नजर आए थे.
KKR brings Neeraj chopra as Impact Player 😂#KKRvRCB pic.twitter.com/xuhsfaw9rr
— Cricpedia (@_Cricpedia) April 6, 2023
Neeraj Chopra trends as Suyash Sharma takes wicket in ipl..waah re ipl ki audience🤣👏👏#NeerajChopra pic.twitter.com/KwHjchUQJ9
— NcStan (@NeerajChopraFc_) April 6, 2023
Suyash looks like a Zip version of Neeraj Chopra !!
— Arnab Bhattacharyya (@TheBongGunner) April 6, 2023
Suyash Sharma Neeraj Chopra of kkr#KKRvsRCB
— Somnath Chakraborty (@Somnath44333169) April 6, 2023
#KKRvRCB pic.twitter.com/aq00UffdNg
Is it just me or Suyash Sharma really look like lite version of Neeraj Chopra #KKRvRCB #IPL
— Curiouss_pal (@CurioussPal) April 6, 2023
इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें कोलकाता टीम का नीरज चोपड़ा बता दिया. बता दें कि ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भी अपने माथे पर हेड बैंड बांधकर ही भाला फेंकने आते हैं.
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर हुए शामिल हुए आर छा गए सुयश शर्मा
आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में सुयश शर्मा को केकेआर की टीम ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया था, जिसके बाद उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी को देखकर सभी हैरान थे. अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 30 रन देकर 3 विकेट हासिल करने वाले सुयश आईपीएल इतिहास में डेब्यू मैच में सबसे शानदार गेंदबाजी करने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. सुयश ने आईपीएल में डेब्यू करने से पहले ना तो प्रथम श्रेणी में कोई मुकाबला खेला था और ना ही लिस्ट-ए में कोई मुकाबला.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: ध्रुव जूरेल का जबरदस्त छक्का देख कॉमेंटेटर बोले- 'विराट कोहली मन ही मन जलेंगे'