IPL 2023 Records: आईपीएल 2023 समाप्त हो गया. खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस बार का आईपीएल कुछ ज़्यादा ही खास रहा. इस सीज़न में कई ऐसी चीज़ें देखने को मिली, जो इस बार पहली बार हुईं. IPL 2023 में हमें सबसे ज़्यादा छक्कों से लेकर सबसे ज़्यादा 200 प्लस के टोटल देखने को मिले. वहीं इस सीज़न रिकॉर्ड तोड़ शतक भी देखने को मिले. इसके अलावा सीज़न में सबसे ज़्यादा 183 का औसत स्कोर रहा.
सीज़न में लगे सबसे ज़्यादा छक्को, 1100 का आंकड़ा पार
आईपीएल 2023 में 1100 से ज़्यादा छक्के लगे. सीज़न के पूरे मैचों में कुल 1124 छक्के देखने को मिले. ऐसा किसी सीज़न में पहली बार हुआ कि जब 1100 छक्कों का आंकड़ा देखने को मिला. इससे पिछले सीज़न में 1062 छक्के लगे थे. इस सीज़न में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज़्यादा 36 छक्के जड़े.
सीज़न में लगे सबसे ज़्यादा शतक
इस बार आईपीएल में सबसे ज़्यादा शतक देखने को मिले. सीज़न में कुल 12 शतक लगाए गए, जबकि इससे पिछले सीज़न में 8 शतक लगे थे. आईपीएल 2023 में सबसे ज़्यादा 3 शतक गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने लगाए.
- आईपीएल 2023 में- 12 शतक.
- आईपीएल 2022 में- 8 शतक.
- आईपीएल 2016 में- 7 शतक.
सबसे ज़्यादा बार बना 200 या उससे बड़ा टोटल
इस सीज़न सबसे ज़्यादा बार 200 या उससे बड़ा टोटल बनने का महा रिकॉर्ड बना. सीज़न में कुल 37 बार 200 या उससे बड़ा टोटल बना, जो किसी भी सीज़न से ज़्यादा है. पिछले सीज़न कुल 18 बार 200 या उससे बड़ा टोटल बना था, यानी पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़ा दोगुने से भी ज़्यादा है.
- आईपीएल 2023 में- 37 बार 200 या उससे बड़ा टोटल.
- आईपीएल 2022 में- 18 बार 200 या उससे बड़ा टोटल.
- आईपीएल 2018 में- 15 बार 200 या उससे बड़ा टोटल.
सबसे ज़्यादा बार चेज हुआ 200 या उससे बड़ा आंकड़ा
इस सीज़न में सबसे ज़्यादा बार 200 या उससे बड़े स्कोर का पीछा गया है. सीज़न में कुल 8 बार 200 या उससे बड़े स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया गया. इससे पहले 2014 में 3 बार 200 या उससे बड़े स्कोर का पीछा हुआ था, जो इसस सीज़न (आईपीएल 2023) से पहले सर्वाधिक था.
- आईपीएल 2023 में- 8 बार 200 या बड़े आंकड़े का सफलतापूर्वक पीछा किया गया.
- आईपीएल 2014 में- 3 बार 200 या बड़े आंकड़े का सफलतापूर्वक पीछा किया गया.
- आईपीएल 2010, 2018 और 2022 में- बार 200 या बड़े आंकड़े का सफलतापूर्वक पीछा किया गया.
- आईपीएल 2008, 2012, 2017, 2019, 2020, 2021 में- 1 बार 200 या बड़े आंकड़े का सफलतापूर्वक पीछा किया गया.
बने सबसे ज़्यादा 50 प्लस स्कोर
इस सीज़न सबसे ज़्यादा 50 प्लस स्कोर देखने को मिले. सीज़न में कुल 153 बार 50 प्सल का स्कोर बनाया गया. 2022 में यह आंकड़ा 118 बार और 2016 में 117 बार छुआ गया था.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023 Final: CSK की जीत के बाद कोहली-अनुष्का ने जाहिर की खुशी, देखें धोनी को कैसे दिया सम्मान