Indian Premier League 2023: 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राडर्स के बीच मैच दौरान जो कुछ यश दयाल के साथ हुआ उसे वह ताउम्र नहीं भूलेंगे. केकेआर को मैच जीतने किए अंतिम ओवर में 29 रन की दरकार थी. ऐसे में गुजरात टाइटंस की तरफ कोलकाता की पारी का अंतिम ओवर यश दयाल फेंकने आए. उनके सामने युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह थे. इस दौरान रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए यश दयाल की गेदों पर लगातार 5 छक्के जड़कर केकेआर को मैच जिता दिया. अंतिम ओवर में वह इतने महंगे साबित होंगे शायद इसका अंदाजा उन्हें भी नहीं था. लगातार पांच छक्के खाने का बाद यश दयाल दबाव में आ गए. ऐसे में उनके पिता ने यश की बहन, चाचा और चाची से उनका हौसला बढ़ाने के लिए कहा है.
अगले मैच में पिता भी रहेंगे मौजूद
यश दयाल के पिता ने परिजनों से अपील की है कि वे उनका हौसला बढ़ाएं. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल ने कहा, 'मैं यश की बहन, चाचा और चाची जो मैच के दौरान स्टेडियम में थे उनसे कहा है कि वे यश दयाल का हौसला बढ़ाएं. उसे प्रेरित करें. वह बहुत कम बोलते हैं और बातचीत के दौरान बिलकुल सुन्न थे. अब मैं उसे बताऊंगा कि मैं अगले मैच में स्टेडियम में मौजूदा रहूंगा'. बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी यश दयाल को सांत्वना देते हुए ट्वीट किया है. केकेआर ने ट्वीट कर लिखा, 'मस्त रहो यह आपके लिए मुश्किल दिन था. जो क्रिकेट के सबसे बेहरीन खिलाड़ियों के साथ घटित होता है. आप चैंपियन खिलाड़ी हैं. आप मजबूत वापसी करने वाले हो'.
पहली हारा गुजरात
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार मैच हारी है. इससे पहले हार्दिक पंड्या की टीम ने लगातार 2 मुकाबले जीते थे. 31 मार्च को खेले गए 16वें सीजन के ओपनर मैच में गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया था. इसके बाद चार अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में गुजरात ने 6 विकेट जीत दर्ज की. अब आईपीएल 2023 में हार्दिक पंड्या की टीम का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. दोनों टीमों के बीच 13 अप्रैल को मोहाली में मैच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: