Harry Brook Reaction After Century Against KKR: शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया. हैदराबाद की इस जीत में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक का अहम रोल रहा. ब्रूक ने सिर्फ 55 गेंदों में नाबाद 100 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के निकले. ब्रूक के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. मैच के बाद हैरी ब्रूक ने बड़ा बयान दिया. 


मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में हैरी ब्रूक ने कहा, बेहद खास रात थी. शुक्र है कि हम जीत गए. बीच में थोड़ा तनाव हुआ. बहुत सारे लोग कहते हैं कि टी20 में ओपनिंग में बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा समय होता है. मैं कहीं भी बल्लेबाजी करके खुश हूं. मुझे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने में काफी सफलता मिली है. मैंने वहां अपना नाम किया. मेरे चार टेस्ट शतक उसी नंबर पर आए हैं. 


उन्होंने आगे कहा, "आज रात दर्शक अभूतपूर्व थे. मुझे बहुत मज़ा आया. मैं खुद पर थोड़ा दबाव बना रहा था. आप सोशल मीडिया पर जाते हैं और लोग वहां आपके बारे में बकवास कर रहे होते हैं."


ब्रूक ने आगे कहा, "वहां बहुत सारे भारतीय प्रशंसक हैं जो आज रात कहेंगे कि अच्छा किया. लेकिन वे कुछ दिन पहले मुझे स्लेज कर रहे थे. ईमानदारी से कहूं तो खुश हूं कि मैंने उन्हें चुप करा दिया."


हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम को नहीं थी जीत की उम्मीद


मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा, "गेंदबाजों को सलाम, जिन्होंने शानदार जज्बा दिखाया. उनके बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए यह स्कोर भी सुरक्षित नहीं था."


मार्करम ने आगे कहा, "उनके घरेलू मैदान में उन्हें हराना अच्छा रहा. हमने अच्छी शुरुआत की और हमारी बल्लेबाजी में भी गहराई है. ब्रुक की प्रतिभा हम सभी जानते हैं, वह पावरप्ले में अच्छे क्रिकेट शॉट लगाता है."


वहीं गेंदबाजों के बारे में उन्होंने कहा, "भुवी भरोसेमंद खिलाड़ी है, गेंदबाजों के लिये यह मुश्किल विकेट था. हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करना है. बतौर टीम सुधार करना अच्छा है. उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी."