IPL 2023 Final: सुपर स्टार खिलाड़ियों के बिना ही चेन्नई बन गई चैंपियन, इन 5 प्लेयर्स ने किया जादूई प्रदर्शन
Chennai Super Kings IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता. इस जीत के पीछे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ पांच खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही.
IPL 2023 Final CSK vs GT MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता. उसने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2023 के खिताब पर कब्जा किया. चेन्नई की इस सफलता के पीछे टीम के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ की भी भूमिका रही. सीएसके इस बार बिना स्टार खिलाड़ियों के ही चैंपियन बन गई. टीमें दो-तीन खिलाड़ियों को छोड़कर कोई भी बड़ा नाम नहीं था. इसके बावजूद उसने गुजरात जैसी मजबूत टीम को हराया. इस टूर्नामेंट में सीएसके के लिए पांच खिलाड़ियों ने जादूई प्रदर्शन किया.
तुषार देशपांडे -
चेन्नई सुपर किंग्स ने तुषार देशपांडे को महज 20 लाख रुपए में साइन किया. लेकिन उन्होंने इस सीजन में किसी स्टार गेंदबाज से कम परफॉर्मेंस नहीं दी है. तुषार फाइनल में रन नहीं रोक पाए. लेकिन इससे पहले वे कमाल का प्रदर्शन करते दिखे. तुषार ने 16 मैचों में 21 विकेट झटके हैं.
डेवोन कॉनवे -
सीएसके ने कॉनवे को 1 करोड़ रुपए में साइन किया था. वे इस सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. कॉनवे ने 16 मैचों में 672 रन बनाए. उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए. कॉनवे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे. टॉप पर शुभमन गिल रहे.
शिवम दुबे -
शिवम ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए. दुबे ने 2 छक्के लगाए. उन्होंने इस सीजन के 16 मैचों में 418 रन बनाए हैं. वे कई मौकों पर मैच विनिंग पारी खेल चुके हैं.
मथीशा पथिराना -
20 साल के श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पथिराना ने सभी को प्रभावित किया. उनकी बॉलिंग की तारीफ भी हुई. पथिराना ने इस सीजन के 12 मैचों में 19 विकेट झटके. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट लेना रहा.
अजिंक्य रहाणे -
अनुभवी खिलाड़ी रहाणे ने इस सीजन में विस्फोटक बैटिंग से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने 14 मैचों में 326 रन बनाए. रहाणे का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 71 रन रहा. उन्होंने फाइनल में 13 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : IPL Final 2023: ट्रॉफी जीतने के बाद तिरुपति मंदिर पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, किया विशेष पूजा का आयोजन