CSK vs GT, IPL Final 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला आखिरकार रिजर्व-डे में आखिरकार खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच यह खिताबी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.


फाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद धोनी ने गेंदबाजी का फैसला लेते हुए कहा कि बारिश की संभावना को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है. कल हम पूरे समय ड्रेसिंग रूम में रहे थे. एक खिलाड़ी होने के नाते आप खेलना चाहते हैं. फैंस को काफी ज्यादा परेशान होना पड़ा. हम उम्मीद करते हैं कि आज उन्हें अपने खेल से खुश कर सके. यह पिच काफी लंबे समय से कवर के अंदर रही है, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान इसपर काफी बेहतर खेल देखने को मिला है. मुझे खुशी है कि हम पूरे 20 ओवर का मैच खेलने जा रहे हैं, जो इस टूर्नामेंट के साथ भी पूरी तरह न्याय करता है.


हार्दिक पांड्या ने टॉस के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. लेकिन मेरा दिल पहले बल्लेबाजी करना चाहता था. इससे मुझे टॉस हारने में कोई समस्या नहीं है. मौसम को लेकर हम कुछ नहीं कर सकते हैं. आज जो टीम अच्छा खेलेगी वह ट्रॉफी जीतने में कामयाब होगी. यह पिच पूरी तरह से एक फ्लैट ट्रैक है.






यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


गुजरात टाइटंस - रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा.


 


खबर में अपडेट जारी है...


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 Final: 'रिजर्व डे' ने बढ़ा दी है टीम इंडिया की टेंशन! वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से होगा यह नुकसान