IPL 2023 Final Top-5 Players: आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला आज 28 मई, रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा. इस मैच खेलने वाली दोनों ही टीमों के इन पांच खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहेंगी. इसमें गुजरात के शुभमन गिल से लेकर चेन्नई के रुतुराज गायकवाड़ शामिल हैं. 


1 शुभमन गिल 


गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल अब तक इस सीज़न बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. गिल के बल्ले से 3 शतक निकल चुके हैं. गिल सीज़न में सबसे ज़्यादा 851 रन बना चुके हैं. ऐसे में चेन्नई के खिलाफ फाइनल मैच में एक शानदार पारी की उम्मीद की जा सकती है. 


2 रुतुराज गायकवाड़


चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ गुजरात टाइटंस के खिलाफ गज़ब लय में दिखते हैं. चेन्नई और गुजरात के बीच अब तक चार मैच खेले हैं, चारो मैचों में गायकवाड़ के बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले हैं. ऐसे में इस मैच में भी वो अर्धशतकीय पारी खेल सकते हैं. 


3 डेवोन कॉन्वे


चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे ओपनर बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे सीज़न की 14 पारियों में 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 92 रनों का रहा. ऐसे में कॉन्वे आज गुजरात के खिलाफ शानदार पारी खेल सकते हैं. 


4 मोहम्मद शमी


गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी टूर्नामेंट में पर्पल कैप होल्डर हैं. शमी अब तक 28 विकेट चटका चुके हैं. नई गेंद से शमी को खेलना इतना आसान नहीं है. ऐसे में उनके शुरुआती ओवर विरोधी टीम को खासे परेशान कर सकते हैं. 


5 मथीशा पथीराना


चेन्नई के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना अब तक अपनी टीम लिए काफी कारगर साबित हुए हैं. डेथ ओवर्स में पथिराना ने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया है. ऐसे में पथिराना गुजरात के लिए फाइनल में खतरा बन सकते हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


GT Vs CSK Final: गुजरात के लिए सबसे बड़ी खतरे की घंटी हैं ऋतुराज गायकवाड़, ऐसा अद्भूत है रिकॉर्ड