CSK vs GT Head to Head In IPL: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस एक बार फिर IPL के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. इस बार IPL 2023 के फाइनल में गुजरात के सामने चार बार खिताब जीत चुकी चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी. दोनों के बीच फाइनल मुकाबला आज 28 मई, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. दोनों के बीच अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं. आइए जानते इसमें कौन आगे रहा है. 


चेन्नई बनाम गुजरात हेड टू हेड


चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आईपीएल में अब तक चार बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें गुजरात ने 3 और चेन्नई सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है. आईपीएल का 2023 पहला लीग मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था, जिसमें गुजरात ने 5 विकेट से जीत अपने नाम की थी. 


चेन्नई के खिलाफ प्लेऑफ का मुकाबला गंवा चुकी है गुजरात 


दोनों के बीच खेले गए कुल चार मैचों में 3 लीग और 1 प्लेऑफ का मुकाबला शामिल है. गुजरात ने तीनों लीग मैचों में बाज़ी मारी है, जबकि चेन्नई की टीम प्लेऑफ का मुकाबला जीतने में कामयाब रही है. दोनों के बीच बीती 23 मई को क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 रनों से जीत अपने नाम कर फाइनल में जगह पक्की की थी. 


10वां फाइनल खेलेगी चेन्नई


बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का 10वां फाइनल मुकाबला खेलेगी. इससे पहले खेले गए 9 फाइनल मैचों में चेन्नई ने चार में जीत दर्ज की है और पांच खिताबी मुकाबले गंवाए हैं. वहीं अपना दूसरा सीज़न खेल रही गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार गुजरात और चेन्नई में कौन सी टीम बाज़ी मारती है. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: क्लोजिंग सेरेमनी में इन स्टार का दिखेगा जलवा? यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग