Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, Final Fan Video: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. इस मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. एक फैन मैच के दौरान गुजरात का झंडा लहरा रहा था. लेकिन जैसे ही चेन्नई जीती उसने झंडा बदल दिया. उस फैन ने गुजरात की जगह चेन्नई का झंडा लहराना शुरू कर दिया. यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 


दरअसल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को हरा दिया. इस मुकाबले में एक दर्शक चेन्नई की जीत से पहले गुजरात का झंडा लेकर जोश के साथ जश्न मना रहा था. लेकिन जैसे ही उसने एलईडी स्क्रीन पर चेन्नई की जीत लिखी हुई देखी, धीरे से गुजरात का झंडा नीचे फेंक दिया और उसी जोश के साथ चेन्नई का झंडा लहराया और जश्न मनाया. इसका एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


गौरतलब है कि अहमदाबाद में खेला गया फाइनल मैच 28 मई को खेला जाना था. लेकिन यह मैच बारिश की वजह से 29 मई को खेला गया. रविवार को खेले जाने वाला मैच सोमवार को आयोजित हुआ. हालांकि तब भी बारिश हुई. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए थे. लेकिन बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 171 रनों का लक्ष्य दिया गया. इसके साथ-साथ 5 ओवर भी घटाए गए.


बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता है. टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला खिताब 2010 में जीता था. इसके बाद 2011, 2018, 2021 और 2023 में जीत दर्ज की. चेन्नई की जीत में धोनी के साथ-साथ डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ की भी अहम भूमिका रही. 






यह भी पढ़ें : IPL 2023: पांच खिताब चुकी चेन्नई का एक भी खिलाड़ी नहीं जीत सका यह अवॉर्ड, लिस्ट में लखनऊ-हैदराबाद भी शामिल