IPL 2023 Final Ticket: फाइनल और दूसरे क्वालीफायर मैच के लिए शुरू हुई बुकिंग, पढ़ें कितने की है सबसे सस्ती टिकट
IPL 2023 Final CSK: आईपीएल 2023 के फाइनल और दूसरे क्वालीफायर मैच के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. आईपीएल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. धोनी की कप्तानी वाली सीएसके फाइनल में पहुंच चुकी है.
IPL 2023 Final Match Ticket Booking: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को हरा दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल मुकाबला अहमदबाद में 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. इस मुकाबले के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. फाइनल मैच के टिकट की शुरुआत 1 हजार रुपए से हुई है. इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. आईपीएल ने टिकट बुकिंग के लिए लिंक भी शेयर किया है.
आईपीएल ने फाइनल और दूसरे क्वालीफायर के टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है. दूसरे क्वालीफायर के टिकट का दाम 800 रुपए से शुरू है. दूसरे क्वालीफायर का सबसे महंगा टिकट 10 हजार रुपए का है. इसे खरीदने वाले दर्शक प्रेसिडेंट गैलरी में बैठेंगे. वहीं 4000 रुपए का टिकट खरीदने वाले दर्शक साउथ प्रीमियम ईस्ट और वेस्ट में बैठेंगे. महंगी टिकट खरीदकर मैच देखने वाले दर्शकों को ज्यादा सुविधाएं मिलेंगे. टिकट का दाम 1000 और 2000 भी रखा गया है. फाइनल मैच के टिकट की बुकिंग को लेकर भी संभवत: इसी तरह की व्यवस्था होगी.
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 और 2 पर रहने वाली टीमों ने पहला क्वालीफायर खेला. इसमें चेन्नई ने गुजरात को 15 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ चेन्नई सीधा फाइनल में पहुंच गई. जबकि गुजरात की टीम दूसरा क्वालीफायर खेलेगी. वहीं नंबर 3 और 4 की टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इसे जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में गुजरात से भिड़ेगी. इसके बाद दूसरा क्वालीफायर जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.
The tickets for the ultimate clash are now LIVE!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023
Witness the battle of the best and experience history in the making 🏆
Mark your presence in #TATAIPL Final 2023 🙌
BUY HERE 🔽 #Final https://t.co/2jYjgxJ0Ry pic.twitter.com/IfibpcFdE0
यह भी पढ़ें : Ravindra Jadeja IPL 2023: जडेजा के ट्वीट से मचा तहलका! फैंस ने की आरसीबी में आने की मांग