IPL 2023 Prize Money: हारी हुई टॉप तीन टीमों को भी मिलेंगे करोड़ों, आईपीएल खिलाड़ियों को कर रहा मालामाल
CSK vs GT Prize Money: आईपीएल 2023 की विनर टीम को करोड़ों रुपए मिलेंगे. विनर के साथ-साथ हारने वाली टीमों को भी मोटी रकम मिलेगी.
IPL 2023 Prize Money CSK vs GT: आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. गुजरात ने मुंबई इंडियंस को दूसरे क्वालीफायर में हराकर फाइनल में जगह बनाई है. इस सीजन की विनर टीम को 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. विनर के साथ हारने वाली टॉप तीन टीमों को भी करोड़ों मिलेंगे. इस सीजन में फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपए मिलेंगे. आईपीएल में अच्छा परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को भी मोटी रकम मिलेगी.
टीम के साथ-साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को भी मोटी रकम मिलेगी. अगर टीमों की प्राइज मनी की बात करें तो विनर टीम 20 करोड़ रुपए और फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. मुंबई ने दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई थी. लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे. लखनऊ को एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
इस सीजन में ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाले खिलाड़ी को इनाम के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को भी 15 लाख रुपए मिलेंगे. सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन को 15 लाख रुपए और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 20 लाख रुपए मिलेंगे. सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को 12 लाख रुपए मिलेंगे. गेम चेंजर ऑफ द सीजन को भी 12 लाख रुपए मिलेंगे.
गौरतलब है कि इस सीजन का पहला क्वालीफायर गुजरात और चेन्नई के बीच खेला गया. चेन्नई ने इसे जीतकर फाइनल में जगह बनाई. इसके बाद एलिमिनेटर मैच मुंबई और लखनऊ के बीच खेला गया. मुंबई ने इसे जीतकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई. यहां उसे गुजरात ने हरा दिया. गुजरात ने जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई. अब चेन्नई और गुजरात के बीच 28 मई को फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.
इस आईपीएल 2023 में प्राइज मनी -
- विजेता - 20 करोड़ रुपए
- उपविजेता - 13 करोड़ रुपए
- मुंबई इंडियंस - 7 करोड़ रुपए
- लखनऊ सुपर जायंट्स - 6.5 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : GT vs MI: मुंबई इंडियंस की हार के पीछे ये रहे बड़े कारण, पढ़ें किस प्वाइंट पर गंवाया मैच