CSK vs GT Final: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो पांड्या-शुभमन ने फैंस को दिया 'स्पेशल मैसेज', पढ़ें 'रिजर्व डे' को लेकर क्या कहा
IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच बारिश की वजह से रविवार को नहीं खेला जा सका. हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने इसको लेकर ट्वीट किया है.
IPL 2023 Final CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाना था. यह मैच बारिश की वजह से रविवार को नहीं खेला जा सका. इसका आयोजन सोमवार को होगा. सोमवार मुकाबले के लिए रिजर्व रखा गया था. फाइनल देखने के लिए फैंस ने रात 11 बजे तक का इंतजार किया. लेकिन बारिश नहीं रुकी. मैच पोस्टपोन होते ही हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने फैंस के लिए खास ट्वीट किया.
शुभमन और पांड्या ने फैंस को शुक्रिया कहा है. शुभमन ने ट्विटर पर कहा, ''बारिश के बावजूद हमारा सपोर्ट करने के लिए फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद. कृपया अपने टिकट को सुरक्षित रखें. इससे कल मैच देखा जा सकेगा.'' कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिखा, ''दुर्भाग्य से आज मैच नहीं हो सका, लेकिन कल का इंतजार रहेगा.''
गौरतलब है कि आईपीएल ने भी फैंस से टिकट को लेकर अपील की थी. आईपीएल ने ट्वीट में कहा था कि दर्शक अपने टिकट को सुरक्षित रखें. इससे कल भी मैच देखा जा सकेगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे. लेकिन बारिश ने काफी इंतजार करवाया. हालांकि फिर भी मैच का आयोजन नहीं हो सका. अब मुकाबला सोमवार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. अहम बात यह है कि सोमवार को भी बारिश की आशंका है.
Unfortunately, the match could not take place today but look forward to a full house tomorrow. See you then!
— hardik pandya (@hardikpandya7) May 28, 2023
A big thank you to our fans for your unwavering support despite rain. Please keep your physical tickets safe, as we'd see you tomorrow, i.e. May 29. Keep your spirit high so that we can also give our best! @gujarat_titans #AavaDe @IPL
— Shubman Gill (@ShubmanGill) May 28, 2023
यह भी पढ़ें : IPL 2023 Final Weather Forecast: 'रिजर्व डे' पर भी बारिश बन सकती है विलेन, पढ़ें अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज